Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

चित्रकूट:डीएम एवं एसपी द्वारा थाना समाधान दिवस पर सरधुवा थाना में सुनी फरियादियो की समस्यायें

 सम्बाददाता: पंकज तिवारी






जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द एवं पुलिस अधीक्षक अरूण कुमार सिंह द्वारा थाना सरधुवा में अयोजित थाना समाधान दिवस में फरियादियो की समस्याओं को सुनकर सम्बंधित अधिकारियों को शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु निर्देशित किये। जिलाधिकारी ने थाना दिवस में प्राप्त समस्याओं का निस्तारण रजिस्टर का भी अवलोकन किया। शनिवार को उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस तथा एवं अन्य जो जन सुनवाई के दौरान समस्याएं प्राप्त होती हैं उनका निस्तारण शासन की मंशा के अनुरूप व गुणवत्ता पूर्ण कराया जाए।

उन्होंने यह भी कहा कि गुणवत्ता पूर्ण के साथ-साथ लाभार्थी को भी संतुष्टि मिले। शासन स्तर से समस्याओं के निस्तारण के संबंध में समस्या ग्रस्त व्यक्ति से फीडबैक भी लिया जा रहा है इसको ध्यान में रखते हुए निस्तारण गुणवत्तापूर्ण कराया जाए। उन्होंने उप जिलाधिकारी राजापुर तहसीलदार को निर्देश दिए कि जो भूमि संबंधी विवाद हैं दोनों पक्षों को थाना दिवस व सम्पूर्ण समाधान दिवस पर बुलाएं, कहा कि संयुक्त टीम वनाकर मौके पर जाकर निस्तारण कराएं।


जिलाधिकारी ने कहा अवैध खनन एवं अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही भी सुनिश्चित कराई जाए। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी राजापुर प्रमोद कुमार झा, तहसीलदार फूलचंद यादव, चकबंदी अधिकारी राजकुमार सिंह वैश, सहायक चकबंदी अधिकारी महेन्द्र सिंह, थाना प्रभारी अंजनी कुमार सिंह सहित संबंधित अधिकारी, कानूनगो, लेखपाल मौजूद रहे।



*तत्पश्चात जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द व पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने आज सरधुवा में निर्माणाधीन सरधुवा थाना का औचक निरीक्षण किया।* 


जिलाधिकारी ने कार्यदाई संस्था लोक निर्माण विभाग भवन खंड बांदा को निर्देशित किये कि नाले पर जो रिटर्निंग दीवार बनाई जा रही है उसको अच्छी तरह से बनाएं। शनिवार को उन्होंने चकबंदी अधिकारी को भी निर्देशित किया कि नाले की जो भूमि है उसको रिजर्व रखें। उन्होंने कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया कि भवन में लगने वाले मटेरियल को डंप करके चले जिलाधिकारी ने कार्रदाई संस्था को निर्देशित किया कि मैनपावर बढ़ाकर जो टाइमलाइन दिया गया है तो निमार्ण कार्य समय से पूर्ण कराएं। उन्होंने निर्माणाधीन थाना के पास में ही आवासीय भवन के लिए भूमि का भी निरीक्षण किया एवं चकबंदी अधिकारी को निर्देशित किये की भूमि को मौके पर चिन्हांकन कराए। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी राजापुर को निर्देशित किया कि थाना के लिए जो रोड जा रही है मोड पर रोड के किनारे नाली को ग्राम प्रधान द्वारा बनवाए। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी राजापुर प्रमोद कुमार झा, तहसीलदार फूलचंद यादव, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग भवन खंड सुभेन्दु सिंह, चकबंदी अधिकारी राजकुमार सिंह, सहायक चकबंदी अधिकारी महेंद्र सिंह, थाना प्रभारी अंजनी कुमार सिंह सहित लेखपाल कानूनगो मौजूद रहे। तत्पश्चात जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक में सीतापुर चित्रकूट सीतापुर थाना, महिला थाना, पर्यटन थाना एवं न्यायिक गेस्ट हाउस के भूमि का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर तहसीलदार कर्वी अमित कुमार त्रिपाठी, नायब तहसीलदार मंगल सिंह, चौकी प्रभारी सीतापुर श्याम देव सिंह सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।



Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe