Type Here to Get Search Results !
BREAKING

आलोट:शान से फहराया ध्वज

 सम्बाददाता: डॉ सुनील चोपड़ा




नगर सहित आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में हर्ष उल्लास के साथ मनाया स्कूली बच्चों ने आकर्षक वेशभूषा में प्रभात फेरी निकाली मुख्य कार्यक्रम कृषि उपज मंडी प्रांगण में आयोजित हुआ l अनादि कल्पेश्वर महादेव धरोला स्थित श्री राजेश्वर पब्लिक स्कूल धरोला आलोट में गणतंत्र दिवस पर प्राचार्य भरत आंजना संचालक इन्दर आंजना ने भारत माता तथा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया। कार्यक्रम का प्रारंभ थ्वजारोहण तथा राष्ट्रगान के साथ किया गया। इस अवसर पर छात्रों ने गीत, भाषण, कविता नृत्य आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का संचालन रवि चौहान ने किया तथा आभार संतोष कुमार शास्त्री ने किया। वहीं नगर के इंग्लिश इंटरनेशनल स्कूल में विद्यालय की प्राचार्य कीर्ति चतुर्वेदी द्वारा मां शारदा एवं भारत माता के चित्र पर मलयार्पणकर दीप प्रचलित किया एवं ध्वजारोहण किया बच्चों द्वारा नृत्य एवं भाषण की प्रस्तुतियां दी गई प्राचार्य कीर्ति चतुर्वेदी ने गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला संचालन शिक्षिका पूजा महावर ने किया है ल




Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe