Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

बाल्मीकि नगर:आज का दिन राम लल्ला के नाम पर जय श्री राम।

सम्बाददाता: राजेश कुमार पाण्डेय



आज का दिन काफी यादगार होने वाला है सभी के लिए कल 22 जनवरी दिन सोमवार श्री राम लला का प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में देश के प्रत्येक मंदिरों में पूजा अर्चना और अनेकों कार्यक्रम हो रहे है इसी को लेकर आज बाल्मीकि नगर स्थित हनुमान गढ़ी पूजा समिति नव युवक संग के द्धारा क्रम में टंकी बाजार में स्थित हनुमान गढ़ी दुर्गा मंदिर में भी आज पूजा अर्चना और भगवान श्री राम का शोभा यात्रा निकाला गया इस शोभा यात्रा में टंकी बाजार व्यापारीयो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के साथ ही एकदूसरे को रंग-अबीर गुलाल लगाकर जय श्री राम जय श्री राम के नारे लगाते हुए टंकी बाजार से होते हुए गोलचोक शोभा यात्रा निकाला गया इस शोभा यात्रा में बाल्मीकि नगर पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद से ड्यूटी कर रहे थे साथ इस शोभा यात्रा में किसी प्रकार का उपद्रव नही हो इसलिए शोभा यात्रा के साथ साथ चल रहे थे।



नवयुवक संघ के द्वारा हनुमान गढ़ी दुर्गा मन्दिर पूजा समिति टंकी बाजार के द्वारा मन्दिर परिसर में आयोजित किया गया है पूजा अर्चना, प्रसाद वितरण के साथ ही शाम को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

शोभा यात्रा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने वाले में लड्डू शर्मा, संतोष कुमार, विजय तिवारी, रिशु कुमार, रविंद्र श्रीवास्तव, नागेंद्र कुमार, मनीष कुमार, सुमन गुप्ता के साथ ही कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।



Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe