Etawah News: ज्ञान श्री डेंटिस्ट हॉस्पिटल ने मकर संक्रांति महापर्व पर खिचड़ी भोज कराया, संतों व गरीब असहाय को किए कंबल वितरित
रिपोर्ट एम एस वर्मा, मनोज कुमार TTN 24 News
जसवंतनगर/इटावा: मकर संक्रांति के पावन पर्व पर नगर के ज्ञान श्री डेंटिस्ट हॉस्पिटल पर जसवंतनगर मेडिकल प्रेक्टिसनर्स एसोसिएशन के द्वारा पांच वां भव्य खिचड़ी भोज एवं कंबल बितरण का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम सभी मौजूद डॉक्टर्स स्टाप ने भगवान गणेश की दीपप्रज्वलित कर खिचड़ी व कंबल वितरण का आयोजन का शुभारंभ किया गया। श्रद्धा और सेवा भाव से सम्पन्न इस आयोजन में साधु-संतों, साध्वियों सहित लगभग एक हजार श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया गया।धार्मिक वातावरण के बीच आयोजित खिचड़ी भोज में नगर सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। आयोजन के दौरान लगभग दो सौ पचास से अधिक लोगों को ठंड से राहत देने के उद्देश्य से शॉल एवं कंबल वितरित किएपत्रकारों के अलावा गण मान्य लोगों कों शॉल उड़ाकर सम्मानित किया गया.
गर्म वस्त्र पाकर साधु-संतों ने आयोजकों की मुक्तकंठ से सराहना करते हुए आशीर्वाद प्रदान किया। आयोजन स्थल पर भक्ति, सेवा और समर्पण का माहौल बना रहा। खिचड़ी भोज एवं कंबल बितरण कार्यक्रम को सफल बनाने में एसोसिएशन अध्यक्ष डॉ. अवनीश, डॉ. दीपक यादव, डॉ स्वराज श्रीवास्तव, डॉ. पुष्पेंद्र पुरवार, डॉ. अंजना पुरवार, योगेश एलानी, डॉ भानु यादव (मीरा डेंटल हॉस्पिटल ),एडवोकेट ममता, डॉ. अनवर खां, डॉ. एस सी धनगर, डॉ. भानु, प्रदीप समेत समस्त डॉक्टर्स स्टाफ के अलावा आर एस एस संचालक रामनरेश शर्मा, प्रधान कमलेश यादव (हलवाई), अखिल, प्रवीन, बटेश्वरी दयाल प्रजापति, मधुर श्रीवास्तव, सभासद कमल प्रकाश, सभासद याहिआ खांन, लीलावती यादव, सत्यबती यादव दीपिका भाजपा नेत्री सहित अनेक समाजसेवियों का विशेष सहयोग रहा। सभी सहयोगियों ने व्यवस्थाओं में सक्रिय भूमिका निभाई। डॉक्टरों द्वारा किए गए इस सेवा कार्य की सराहना करते हुए रामनरेश शर्मा ने कहा कि ऐसे आयोजनों से सामाजिक समरसता और धार्मिक आस्था को मजबूती मिलती है।आयोजन के समापन पर आयोजक मंडल ने सभी सहयोगियों एवं श्रद्धालुओं के प्रति आभार व्यक्त किया।
