Etawah News: जसवंतनगर में पुलिस प्रशासन शख्त, फुटपाथ पर अवैध अतिक्रमण कराए गए खाली
रिपोर्ट एम एस वर्मा मनोज कुमार TTN 24 News
जसवन्तनगर/इटावा: हाईवे मुख्य चौराहे पर स्थित आसपास लंबे समय से फुटपाथों पर जमे अतिक्रमण को हटाने के लिए गुरुवार को प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए संयुक्त अभियान चलाया क्षेत्राधिकारी आयुषी सिंह, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी श्यामवचन सरोज तथा एनएचआई इंसिडेंट मैनेजर सुनीत चौहान के साथ पुलिस और नगर पालिका की टीम ने मौके पर पहुंचकर अवैध कब्जे हटवाए।हाइवे किनारे फुटपाथों पर गल्ला, मिठाई, चाय की दुकानें, हाथठेले, टिन शेड लगाकर तथा ऑटो, टिर्री और ट्रैवल्स वाहनों को खड़ा कर अतिक्रमण किया गया था, जिससे राहगीरों को पैदल चलने में परेशानी के साथ-साथ आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती थी। अभियान के दौरान उपनिरीक्षक मनीष कुमार, ललित कुमार,कृष्ण कुमार, शुभम वर्मा के साथ कांस्टेबल अवनीश कुमार, तरुण कुमार, अरविन्द धीरेन सहित करीब एक दर्जन पुलिसकर्मी मौजूद रहे टीम ने कार्रवाई करते हुए कई दुकानों और ठेलों को तत्काल हटवाया तथा फुटपाथ खाली कराए।
कुछ दुकानदारों को सख्त चेतावनी देते हुए शुक्रवार दोपहर तक स्वयं अतिक्रमण हटाने का समय दिया गया। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि निर्धारित समय के बाद भी कब्जा पाए जाने पर जुर्माना व जब्ती की कार्रवाई की जाएगी।प्रशासन का कहना है कि यह अभियान ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने और सड़क सुरक्षा को लेकर चलाया गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर बढ़ते वाहनों के दबाव को देखते हुए फुटपाथों का खाली रहना जरूरी है, ताकि पैदल यात्रियों को सुरक्षित मार्ग मिल सके और जाम की समस्या से निजात मिल सके। आगे भी ऐसे अभियान नियमित रूप से चलाए जाएंगे।
