जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से स्ट्रांग रूम,मतगणना सेंटर और डिस्पैच सेंटर का किया निरीक्षण
• सुरक्षा मानकों के साथ विधि व्यवस्था,वाहनों के पड़ाव और यातायात व्यवस्था को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश....•
मुकेश कुमार-स्टेट हेड-बिहार/झारखंड
देवघर(बिहार)।जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा व पुलिस अधीक्षक सौरभ ने संयुक्त रूप से नगर निकाय चुनावों को लेकर देवघर कॉलेज में बनाए जाने वाले स्ट्रांग रूम,मतगणना सेंटर और कुमैठा स्टेडियम में बनाए जाने वाले डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण कर जायजा लिया।इस दौरान स्ट्रांग रूम केन्द्रों के भीतर एवं बाहर की सुरक्षा व्यवस्था एवं आवश्यक की जाने वाली तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया।इसके अलावा जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने निरीक्षण के दौरान मतदान के उपरांत मतदान दल के स्ट्रांग रूम में वापसी, सुगमतापूर्वक रिसिविंग, लगाए जाने वाले टेबल, एजेंट की एंट्री,मतगणना कक्ष,पार्किंग सहित अन्य व्यवस्थाओं को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
इस दौरान मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी,जिला पंचायती राज पदाधिकारी,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी,यातायात डीएसपी,जिला खेल पदाधिकारी एवं संबंधित अधिकारी व पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित थें।

