Etawah News: जसवंतनगर में बसपा कार्यकर्ताओं ने मायावती का 70 वां जन्मदिन धूम धाम से मनाया
रिपोर्ट एम एस वर्मा, मनोज कुमार TTN 24 News
इटावा/जसवंतनगर: कस्बा के कोठी कैस्त स्थित अंबेडकर पार्क में बसपा नेताओं ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का जन्मदिन बड़ी ही धूम धाम से मनाया।बहुजन समाज पार्टी ने उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायाबती का पखबाड़ा जन्मदिन मनाया. तथा संगठन मजबूती को लेकर गोष्ठी का आयोजन किया गया।
कस्बा के मोहल्ला कोठी कैस्त स्थित अंबेडकर पार्क में बहुजन समाज पार्टी की संगठनात्मक मजबूती को लेकर अंबेडकर पार्क में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें बहन मायावती का जन्मदिन पखबाड़ा मनाया.बैठक की शुरुआत संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की गई, जिसके उपरांत वरिष्ठ नेताओं ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अपने विचार रखे।बैठक में वक्ताओं ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी केवल एक राजनीतिक दल नहीं, बल्कि शोषित-वंचित समाज के सम्मान, अधिकार और आत्मसम्मान की आवाज है। संगठन को मजबूत करने के लिए घर-घर तक पार्टी की नीतियों, कार्यक्रमों और विचारधारा को पहुंचाना समय की आवश्यकता है। नेताओं ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे आमजन के सुख-दुख में सहभागी बनें, उनकी समस्याओं को सुनें और उन्हें पार्टी से जोड़ते हुए सामाजिक न्याय के आंदोलन को और मजबूती प्रदान करे।बैठक को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी सुरजन सिंह जाटव ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी की शक्ति कार्यकर्ताओं की एकजुटता में निहित है। विधानसभा प्रभारी रविंद्र सिंह सोनू ने संगठन विस्तार पर जोर देते हुए कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता पार्टी की नीतियों का संदेशवाहक बने।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष विनोद जाटव, पूर्व जिला सचिव नागेंद्र जाटव, पूर्व जिला प्रभारी हाशिम खान, पूर्व जिला सचिव राघवेंद्र अवस्थी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अनुराग जाटव, अमरपाल शोला, सुघर सिंह बौद्ध, अंबेश रामसनेही, पिंकेश जाटव एवं जितेंद्र कुमार ने संबोधित किया।

