Etawah News: जसवन्तनगर में इटावा कचौरा मार्ग बाइक–कार की जोरदार टक्कर, युवक गंभीर रुप से घायल
रिपोर्ट एम एस वर्मा, मनोज कुमार TTN 24 News
जसवंतनगर/इटावा: इटावा कचौरा रोड पर कलवारी गांव के पास बाइक और चार पहिया कार की आमने-सामने टक्कर में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही एसआई मनीष कुमार सिटी इंचार्ज हमराह सिपाही अवनीश यादव, कांस्टेबल तरुण कुमार के साथ घटना स्थल पर पहुंचे जहां पहले से ही डायल 112 पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायल को 108 एंबुलेंस की सहायता से जसवंतनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार हेतु भेजा। बताया गया कि घायल युवक अभिषेक पुत्र महेश निवासी लुहून्ना इटावा का बताया गया है। जो अपनी बाइक अपाचे UP 75 G 235 से kia sonet no. UP 75 AS 8471 से आमने सामने टकरा गया। जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।घायल का नाम अभिषेक बताया गया है जिसके दोनों ही पैरों में गंभीर चोटें आई एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी अस्पताल भेजा गया हालत गंभीर देखते हुए बेहतर उपचार के लिए घायल को रेफर कर सैफई पीजीआई रेफर किया जहाँ घायल का उपचार जारी है। पुलिस दुर्घटना का कारण जानने के लिए चार पहिया कार चालक से पूछताछ में जुट गई है।
