मध्य प्रदेश छिंदवाड़ा से मनीष इंगोले की रिपोर्ट
*भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव ने वीबी-जी रामजी जी विषय को लेकर दमुआ नगर व ग्रामीण एवं जुन्नारदेव नगर व ग्रामीण मंडल के भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से किया संवाद*
*अब मजदूरों को 125 दिन के रोजगार की गारंटी निश्चित रूप से रोजगार को बढ़ावा देने वाला है: शेषराव यादव*
*अब वर्ष में कभी भी मजदूरी प्राप्त कर सकते हैं: शेषराव यादव*
*कौशल और उद्यमिता के साथ इस योजना को जोड़कर रोजगार को बढ़ावा देने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है: शेषराव यादव*
छिंदवाड़ा। भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव ने जुन्नारदेव विधानसभा के दमुआ नगर व ग्रामीण एवं जुन्नारदेव नगर व ग्रामीण मंडलों में बैठक लेते हुए वीबी-जी रामजी जी विषय को लेकर पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से संवाद किया।बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार मानता हूं कि उन्होंने महात्मा गांधी नरेगा योजना को आवश्यकता के अनुरूप सुधार करके देश भर में लागू किया है। इस योजना को लेकर छह माह में राज्य सरकारों को अधिसूचित करने की प्रक्रिया पूरी करनी है। अब मजदूरों को 125 दिन के रोजगार की गारंटी निश्चित रूप से रोजगार को बढ़ावा देने वाला है। कौशल और उद्यमिता के साथ इस योजना को जोड़कर रोजगार को बढ़ावा देने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। सुधारों के साथ लागू की जा रही नई योजना में सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि अब वर्ष में कभी भी मजदूरी प्राप्त कर सकते हैं। केंद्र सरकार 60 और राज्य सरकार 40 प्रतिशत की राशि वहन करेगी। कई मामलों में पहले केंद्र सरकार ही निर्णय लेता था, लेकिन अब राज्य सरकारें भी गांवों और ग्रामीण क्षेत्रों के समुचित विकास को ध्यान में रखकर कार्यों को शामिल कर सकते हैं।
नरेगा में विद्यालय भवन, पुस्तकालय, कोल्ड स्टोरेज, ग्रामीण पार्किंग, सौर ऊर्जा, नवकरणीय ऊर्जा, जैविक खाद इकाई, बाढ़ आश्रय स्थल, आपदा में क्षतिग्रस्त संरचनाओं की मरम्मत, जल जीवन मिशन के कार्यों में सुधार एवं रखरखाव जैसे कार्य शामिल नहीं थे। नई योजना में यह सभी कार्य शामिल किए गए हैं। जैविक खाद निर्माण इकाइयां, पशुपालन, मुर्गी-पालन शेड, मत्स्य पालन संबंधी निर्माण कार्यां, नर्सरी निर्माण, भवन-निर्माण सामग्री उत्पादन इकाई निर्माण का प्रावधान भी ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की आजीविका को बढ़ाने के लिए किया गया है।
बैठक के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव के साथ जिला महामंत्री कमलेश उईके, पूर्व विधायक नत्थनशाह कवरेती, जिला उपाध्यक्ष अजय सक्सेना, योगेश साहू, राजू नंदवंशी, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष संजय पटेल, जिला मंत्री श्रीमती स्मृति यादव, बीएलए 1 मनेष श्रीवास्तव, शिव पटेल, जुगल यादव, मंडल अध्यक्ष सोनू पाटील, विवेक चंद्रवंशी, भूषण सूर्यवंशी, शिवम साहू, आशीष ठाकुर, मंडल महामंत्री दीनू साहू, भीम डेहरिया, श्रीमती सपना पाल, अनिरूद्ध चटर्जी, राजेश कुसराम, होरीलाल यदुवंशी, सविता भोसम, बबुआ कश्यप, श्रीमती सोनिया कुमरे, गोवर्धन यदुवंशी, राजेश श्रीवास्तव, विष्णु शर्मा, शिव कुमार राय, रूपेश मानेराव, मोनू साहू,, सुधीर तिवारी .सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

