रिपोर्ट भरतसिंह आर ठाकोर अरवल्ली गुजरात
*मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल की वनवासी विद्यार्थियों के प्रति अनूठी संवेदना*
*मुख्यमंत्री ने विशेष समय देकर डांग के वनवासी बच्चों के साथ संवाद-मुलाकात की*
*डांग जिले के मालेगाम के विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए मुख्यमंत्री के साथ मुलाकात बनी अविस्मरणीय स्मृति*
*गांधीनगर, 31 दिसंबर :* मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल ने वनवासी विद्यार्थियों के प्रति संवेदना दिखाते हुए विशेष समय निकालकर बुधवार को गांधीनगर में डांग के बच्चों के साथ मुलाकात की।डांग जिले के मालेगाम के विद्यालय के शिक्षक सहित 150 से अधिक विद्यार्थी शैक्षणिक यात्रा के दौरान जब गांधीनगर आए, तब मुख्यमंत्री के साथ उनकी यह सहज मुलाकात आदिजाति विद्यार्थियों के अविस्मरणीय स्मृति बन गई।
मुख्यमंत्री ने इन बच्चों से उन्हें पढ़ाई के लिए मिल रही अत्याधुनिक सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की।
सांसद श्री गोविंदभाई धोळकिया की ट्रस्टीशिप अंतर्गत संचालित प्रयोशा प्रतिष्ठान द्वारा डांग जिले के मालेगाम में वनवासी विद्यार्थियों के लिए सर्वांगीण शिक्षा तथा विकास का अनूठा सेवायज्ञ चल रहा है।प्रयोशा प्रतिष्ठान द्वारा वर्ष 2002 से शुरू हुए संतोकबा धोळकिया विद्या मंदिर (निवासी शाला) में डांग जिले के 142 सुदूरवर्ती गाँवों के 400 से अधिक बच्चे शिक्षा का लाभ प्राप्त कर रहे हैं।
इस विद्यालय में पढ़कर इस वर्ष 1 विद्यार्थी आईआईटी-दिल्ली तथा 2 विद्यार्थी आईआईटी-रुड़की व गोवा में हैं। पूर्व में इस विद्यालय से शिक्षा प्राप्त करने वाले 182 विद्यार्थी इंजीनियर, 22 विद्यार्थी डॉक्टर, 36 विद्यार्थी शिक्षक बने हैं और लगभग 65 विद्यार्थियों ने पैरामेडिकल की शिक्षा प्राप्त की है। मुख्यमंत्री इस विवरण से भी प्रभावित हुए।
इस अवसर पर केबिनेट मंत्री श्री जीतूभाई वाघाणी, संस्था के अग्रणी श्री पी. पी. स्वामी तथा विद्यालय के शिक्षक उपस्थित रहे।

