फर्रुखाबाद ब्रेकिंग......
रामनगरिया मेले में गंगा कटान से मची अफरातफरी, कल्पवासियों की सतर्कता से टला बड़ा हादसा ।
रिपोर्ट सौरभ दीक्षित जिला संवाददाता फर्रुखाबाद
एंकर फर्रुखाबाद पांचाल घाट पर चल रहे ऐतिहासिक रामनगरिया मेले में मंगलवार देर रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब गंगा नदी में अचानक तेज कटान शुरू हो गया। गनीमत रही कि कल्पवासियों की सतर्कता काम आई और एक बड़ा हादसा टल गया। खतरे को देखते हुए तत्काल 12 राउटियों (झोपड़ियों) को हटाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।बालू गिरने की आवाज से जागे श्रद्धालु मेला रामनगरिया में इस समय हजारों श्रद्धालु कल्पवास कर रहे हैं। मंगलवार देर रात छह नंबर सीढ़ी के पास गंगा किनारे अचानक कटान होने लगा। बालू की पहाड़ी (टीला) गिरने की तेज आवाज सुनकर कल्पवासी जाग गए। अनहोनी की आशंका को देखते हुए उन्होंने तुरंत अपने बच्चों को झोपड़ियों से बाहर निकाला। प्रभावित कल्पवासियों में विटाना देवी, सत्यपाल, जगतपाल, जगदीश और बिट्टा देवी शामिल थे।घटना की जानकारी मिलते ही एडीएम (न्यायिक) दिनेश कुमार और मेला व्यवस्थापक संजय कुमार मिश्र मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत कल्पवासियों को गंगा किनारे से हटाकर दूर सुरक्षित स्थानों पर अपनी राउटी लगाने के निर्देश दिए। प्रशासन की मदद से करीब 12 राउटियों को शिफ्ट किया गया।
नरौरा बांध से छोड़ा गया पानी बना वजह सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता दुर्ण कुमार ने घटना का कारण स्पष्ट करते हुए बताया कि नरौरा बांध से चार हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। गंगा में पानी की धार तेज होने के कारण रेत में कटान की स्थिति उत्पन्न हुई है। फिलहाल प्रशासन पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
मामला कादरी गेट थाना क्षेत्र के अंतर्गत मेला रामनगरिया पांचाल घाट का है


