फर्रुखाबाद ब्रेकिंग ......
रिपोर्ट सौरभ दीक्षित जिला संवाददाता फर्रुखाबाद
पुलिस का कड़ा एक्शन, दो अलग-अलग मामलों में गिरफ्तारियां; अवैध चाइनीज मांझा और वारंटी चढ़े हत्थे
फर्रुखाबाद। जिले में अपराध नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए पुलिस लगातार सक्रिय है। इसी क्रम में फर्रुखाबाद पुलिस ने दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इसमें एक गिरफ्तारी न्यायालय द्वारा जारी गैर-जमानती वारंट (NBW) के तहत की गई, जबकि दूसरी कार्रवाई में जानलेवा चाइनीज मांझे की बिक्री करने वाले एक व्यक्ति को पकड़ा गया।मऊ दरवाजा: गैर-जमानती वारंट में मुन्ना गुप्ता गिरफ्तार मऊ दरवाजा थाना पुलिस ने न्यायालय के आदेशों का पालन करते हुए 6 जनवरी 2026 को एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया। पकड़े गए अभियुक्त की पहचान मुन्ना गुप्ता (पुत्र रज्जन खान उर्फ रज्जन गुप्ता) के रूप में हुई है, जो कांशीराम कॉलोनी, हैबतपुर गढ़िया का निवासी है।
पुलिस के अनुसार, मुन्ना गुप्ता के खिलाफ माननीय न्यायालय द्वारा गैर-जमानती वारंट जारी किया गया था। पुलिस ने उसे दोपहर 12:50 बजे हिरासत में लिया और विधिक कार्रवाई पूरी करते हुए फर्रुखाबाद न्यायालय में पेश किया। इस गिरफ्तारी अभियान में थाना अध्यक्ष अजब सिंह, कांशीराम कॉलोनी चौकी इंचार्ज राघवेंद्र सिंह और कांस्टेबल कन्हैया लाल की भूमिका अहम रही।
कोतवाली पुलिस: 15 कोन अवैध चाइनीज मांझे के साथ रिजवान गिरफ्तार दूसरी कार्रवाई कोतवाली फर्रुखाबाद पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर की। पुलिस ने गढ़ी अब्दुल मजीद निवासी मोहम्मद रिजवान (पुत्र रफीक) को प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेचते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। उसके पास से 15 कोन अवैध चाइनीज मांझा बरामद हुआ है।
प्रशासन द्वारा चाइनीज (नायलॉन/कांच युक्त) मांझे की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध है क्योंकि यह राहगीरों और पक्षियों के लिए बेहद खतरनाक और जानलेवा साबित होता है। बावजूद इसके, अभियुक्त द्वारा इसका भंडारण और बिक्री की जा रही थी।
मुकदमा दर्ज इस बरामदगी के आधार पर थाना कोतवाली में मु.अ.सं. 03/2026 दर्ज किया गया है। अभियुक्त पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 125, 271, 272 और पर्यावरण संरक्षण अधिनियम की धारा 5/15 के तहत मामला पंजीकृत कर कानूनी कार्रवाई की गई है।
इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में थाना प्रभारी दर्शन सिंह सोलंकी, नखास चौकी इंचार्ज इमरान फरीद, कांस्टेबल मनोज और कांस्टेबल मलिखन सिंह शामिल रहे।
