आनन्द बॉबी चावला ब्यूरो चीफ झांसी।
झांसी दिनांक 21 जनवरी 2026
*प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना एवं प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना का अधिक से अधिक लाभ लें पात्र लाभार्थी*
*श्रम योगी एवं लघु व्यापारी मानधन पेंशन योजना पात्र लाभार्थियों के लिए वृद्धावस्था का सुरक्षा कवच: उप श्रम आयुक्त*
झांसी: उप श्रम आयुक्त किरन मिश्रा ने सर्व साधारण को सूचित किया है कि श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित महत्वाकांक्षी योजना *प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना ( PMSYM)* एवं *प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना ( NPS&Traders)* के अन्तर्गत *विशेष पंजीकरण अभियान 15 जनवरी से 15 मार्च 2026 तक* राष्ट्रव्यापी अभियान के रूप में संचालित किया जा रहा है, जिसमें अधिक से अधिक पात्र श्रमिकों को लाभान्वित किया जा रहा है।योजनाओं की जानकारी प्रदान करते हुये उन्होंने बताया कि *प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन पेंशन योजना, ऐसे श्रमिकों के लिये एक सुरक्षा कवच है, जिनके पास वृद्धावस्था के लिये कोई अन्य सहारा उपलब्ध नही है। योजना के अन्तर्गत असंगठिक क्षेत्र के सभी कर्मकार यथा दैनिक राजमिस्त्री, मजदूर (रेजा), दुकानों/कारखानों में लगे कर्मचारी (जो ई०पी०एफ० व ई०एस०आई०सी० के सदस्य न हो), रेहढ़ी, पटरी, ढाला, फेरी लगाने वाले, ई-रिक्शा, ऑटो, कार ड्राईवर, छोटे किसान, सब्जी बेचने वाले, लकड़ी का काम करने वाले, हथौडा चलाने वाले, शटरिंग वाले, बैण्ड वाले, लाइट फिटिंग करने वाले (इलेक्ट्रिशयन), डी०जे०वाले, रोड लाइट वाले सभी प्रकार के कर्मकार जिनकी आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के मध्य है*, ऐसे कर्मकार प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन पेंशन योजना लाभ प्राप्त करने के लिये तत्काल अपना आवेदन बोर्ड की *बेवसाइट www.maandhan.in एवं जन सुविधा केन्द्र पर जाकर तथा श्रम विभाग, झांसी के कार्यालय में उपस्थित होकर अपना पेंशन आवेदन ऑनलाइन भरकर 60 वर्ष की आयु होने के उपरान्त प्रतिमाह 03 हजार रुपये पेंशन का लाभ प्राप्त हो सके*।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार *राष्ट्रीय पेंशन योजना ( NPS&Traders) के अन्तर्गत सभी प्रकार के लघु व्यापारी/दुकानदार जिनका वार्षिक टर्नओवर 1.5 करोड़ तक या इससे कम वाले सभी व्यापारी/दुकानदार, जिनकी आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के मध्य है*, अपना राष्ट्रीय पेंशन योजना, ट्रेडर्स का आवेदन बोर्ड की *बेवसाइट www.maandhan.in एवं जन सुविधा केन्द्र पर जाकर तथा श्रम विभाग, झांसी में उपस्थित होकर अपना पेंशन आवेदन ऑनलाइन भरकर 60 वर्ष की आयु के उपरान्त प्रतिमाह 03 रुपये पेंशन प्राप्त कर सकते है*।
उप श्रम आयुक्त ने असंगठित क्षेत्र के सभी श्रमिकों से अपील करते हुये कहा कि उक्त पेंशन कार्ड अपने नजदीकी जनसेवा केन्द्रों अथवा अपने नजदीक के श्रम कार्यालयों से उपरोक्त प्रक्रियानुसार पूर्ण कर भारत सरकार की इन महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ लें। *योजनाओं से सम्बन्धित अधिक जानकारी के लिए पात्र लाभार्थी श्रम प्रवर्तन अधिकारी झांसी अरूण कुमार तिवारी मो० नम्बर-9140094089 एवं श्री पंकज नामदेव मो० नम्बर-9795004954 से सम्पर्क कर सकते हैं*।
आनन्द बॉबी चावला झांसी।
