ब्यूरो रिपोर्ट भरतसिंह आर ठाकोर अरवल्ली गुजरात
सूर्या फाउंडेशन द्वारा संचालित "सूर्य आदर्श ग्राम योजना" के अंतर्गत सात दिवसीय ग्राम गौरव खेल महोत्सव का सफल आयोजन किया गया।
इस महोत्सव में शामलाजी तालुक के नवागाम, कुश्की, भवनपुर, शामलपुर, रंगपुर, धुलेटा, सेबरा, रंगपुर प सहित गांवों के कुल 210 खिलाड़ियों ने क्रिकेट और वॉलीबॉल खेलों में उत्साहपूर्वक भाग लिया।इस खेल महोत्सव का समापन समारोह सूर्या एकलव्य सैनिक स्कूल, खेरंचा में आयोजित किया गया। समारोह के दौरान प्रतिभागी एवं विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सूर्या के वाइस चेयरमैन श्री वेद जी, श्री सतेंद्र शर्मा जी, श्री अमनदीप जी, सूर्या फाउंडेशन के जोन अध्यक्ष श्री अजय जी, जोन अध्यक्ष श्री महिपत सुथार, जिला अध्यक्ष श्री जयदीप ठाकोर जी सहित बड़ी संख्या में युवा उपस्थित थे।
आयोजकों ने कहा कि इस कार्यक्रम से ग्रामीण युवाओं में खेल भावना, अनुशासन और टीम वर्क को बढ़ावा मिला है.

