लोकेशन आलोट जिला संवाददाता डॉ सुनील चोपड़ा
विधानसभा चुनाव हारने के बाद,
पहली बार प्रेमचंद गुड्डू ने दिखाई ताकत
आलोट विधानसभा चुनाव में निर्दलीय चुनाव लड़ने के बाद बुधवार को पहली बार प्रेमचंद गुड्डू ने आलोट में अपने पुत्र अजीत बोरासी के जन्मदिन मनाने के बहाने कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित कर अपनी ताकत को बताया है । हालांकि अजीत बोरासी को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा बिहार में विधानसभा चुनाव का प्रभारी बनाकर भेजा था । लेकिन मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अभी तक पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू एवं उनके पुत्र अजीत बोरासी को कांग्रेस में लेने की अधिकृत घोषणा नहीं की है, लेकिन फिर भी आलोट विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ता की पहली पसंद आज भी गुड्डू बने हुए हैं ।
नगर पंचम विहार कॉलोनी में बुधवार को उनके निवास के पास ही एक बड़ा कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें विधानसभा क्षेत्र के कई कांग्रेसी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में पहुंचे थे, इस दौरान गुड्डू इंदौर से हेलीकॉप्टर द्वारा आलोट पहुंचे यहां पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोशीला स्वागत किया और मंच पर कांग्रेस जिंदाबाद, गुड्डू जिंदाबाद के नारों के साथ पहुंचे, कार्यकर्ताओं में काफी जोश उत्साह देखा गया । इस दौरान गुड्डू ने कहा कि मैंने क्षेत्र की हमेशा सेवा की है और विकास के साथ 30 वर्षों से इस क्षेत्र में कार्य कर रहा हूं, क्षेत्र की जनता ने मुझे विधानसभा और संसद तक पहुंचाया है, मैं इस कर्ज को कभी उतार नहीं सकता, मैंने हमेशा विकास को प्राथमिकता दी ।
अजीत बोरासी ने संबोधित करते हुए कहा कि हम कांग्रेस के लिए क्षेत्र की जनता के साथ कल भी खड़े थे और आज भी खड़े हैं और आने वाले विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस का परचम कार्यकर्ताओं की बदौलत लहराएंगे । यहां पर कई नेता आए हैं और कई गए हैं लेकिन आज भी हम क्षेत्र में अंगद की तरह खड़े हुए हैं । ओम सिंह भाटी सीतामऊ, श्यामचंद जोगचंद्र मल्हारगढ़, हेमंत सिंह चौहान उज्जैन आदि ने भी संबोधित किया । ताल नगरपरिषद के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष अनिल शुक्ला सहित कई कांग्रेस पदाधिकारी उपस्थित थे ।

