बिहार विधान सभा स्थापना दिवस पर जुटेगी दिग्गजों की टोली,नए विधायकों को मिलेगा संसदीय ज्ञान का पाठ
मुकेश कुमार-स्टेट हेड-बिहार/झारखंड
पटना(बिहार)।बिहार विधान सभा के नवनिर्वाचित सदस्यों के लिए आगामी 07 फरवरी का दिन ऐतिहासिक होने जा रहा है।विधान सभा भवन के स्थापना दिवस के अवसर पर नवनिर्वाचित विधायकों के लिए एक विशेष 'प्रबोधन कार्यक्रम' का आयोजन किया जाएगा। इस भव्य आयोजन की तैयारियों को लेकर बुधवार को विधान सभा अध्यक्ष डॉ. प्रेम कुमार ने भवन निर्माण एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी और वरीय पदाधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की।विधान सभा अध्यक्ष डॉ.प्रेम कुमार ने बताया कि यह कार्यक्रम लोक सभा के 'प्राईड' संस्थान द्वारा आयोजित किया जाएगा।इसमें देश की कई बड़ी हस्तियां शिरकत करेंगी,जिनमें मुख्य रूप से शामिल हैं:-ओम बिरला, अध्यक्ष,लोक सभा,हरिवंश,उप सभापति,राज्य सभा,किरेन रिजिजू, संसदीय कार्य मंत्री,भारत सरकार,राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।साथ ही उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा भी कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे।बैठक के दौरान विधायकों को आवंटित आवासों से जुड़ी सुविधाओं और समस्याओं पर भी विस्तार से चर्चा हुई।भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने आश्वस्त किया कि माननीय सदस्यों को आवास से संबंधित जो भी कठिनाइयां आ रही हैं, उनका निराकरण विभाग द्वारा सजगता और शीघ्रता के साथ किया जाएगा।
अध्यक्ष के कार्यालय कक्ष में हुई इस बैठक में संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी के अलावा भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि,बिहार विधान सभा की प्रभारी सचिव श्रीमती ख्याति सिंह सहित सभा सचिवालय और विभाग के कई अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।
