विनोद कुमार पांडे ब्यूरो चीफ
चिरमिरी विजय सिंह थाना प्रभारी के द्वारा लगातार नशे के खिलाफ कार्यवाही
इंजेक्शन, सिरिंज व नशीली दवाओं के अवैध कारोबार पर चिरमिरी पुलिस का प्रहार, दो आरोपी जेल भेजे गए
आईजी सरगुजा रेंज, एसपी एमसीबी–चिरमिरी एवं सीएसपी चिरमिरी के निर्देशन में जिले में नशे व अवैध गतिविधियों के विरुद्ध लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में थाना चिरमिरी पुलिस द्वारा नशीली इंजेक्शन दवाओं के अवैध कारोबार का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ व्यक्ति क्षेत्र में अवैध रूप से नशीली इंजेक्शन दवाओं का भंडारण व विक्रय कर रहे हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने दबिश दी, जहां से रिलैक्सोन इंजेक्शन 9 नग, बुप्रेनोर्फिन इंजेक्शन 10 नग, फेनिरामाइन इंजेक्शन 10 नग, डिस्पोजेबल सिरिंज 12 नग, एविल 17 नग सहित कुल 15,700 रुपये मूल्य की सामग्री जब्त की गई।
पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्रवाई करते हुए दोनों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
इस संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी विजय सिंह की नेतृत्वकारी और सक्रिय भूमिका विशेष रूप से सराहनीय रही। उनके कार्यकाल में चिरमिरी क्षेत्र में न केवल नशीली दवाओं, बल्कि गांजा, शराब, महुआ दारू, कबाड़ एवं अन्य अवैध गतिविधियों पर लगातार प्रभावी कार्रवाई हो रही है, जिससे अवैध कारोबारियों में भय का माहौल है।
शहर में यह चर्चा आम हो चली है कि विजय सिंह द्वारा प्रतिदिन की जा रही सख्त और ईमानदार कार्रवाई से आम नागरिकों को राहत मिली है और कानून व्यवस्था मजबूत हुई है। नागरिकों का मानना है कि यदि इसी प्रकार सभी थाना प्रभारी अपने दायित्वों का निर्वहन करें, तो शहर से अपराध और नशे पर पूर्ण नियंत्रण संभव है।
