मुख्य न्यायाधीश ने वृद्धाश्रम में वृद्धजनों के साथ बिताया समय,बांटी खुशियां
मुकेश कुमार-स्टेट हेड-बिहार/झारखंड
पटना(बिहार)।पटना उच्च न्यायालय के माननीय मुख्य न्यायाधीश संगम कुमार साहू ने रविवार को गुलजारबाग स्थित सहारा वृद्धाश्रम(हेल्पेज इंडिया) का भ्रमण किया।इस दौरान उन्होंने आश्रम में रह रहे वृद्ध महिलाओं एवं पुरुषों से आत्मीय मुलाकात की और उनके साथ नए साल की खुशियां साझा कीं।वृद्धजनों को संबोधित करते हुए मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि जीवन की संध्या में पुरानी पीड़ाओं को भूलकर सकारात्मक मनोभाव बनाए रखना जरूरी है।उन्होंने भावुक होते हुए संदेश दिया, आप सभी यहां एक परिवार की तरह हैं।आपस में भाई-चारा बनाए रखें और एक-दूसरे को भाई-बहन की तरह मानते हुए एक-दूसरे के दर्द को महसूस करें। उन्होंने वृद्धजनों के बेहतर स्वास्थ्य और सुखद जीवन की कामना करते हुए उन्हें नए साल की शुभकामनाएँ दीं।इस विशेष अवसर पर माननीय मुख्य न्यायाधीश ने स्वयं अपने हाथों से आश्रम के सभी आवासियों के बीच फल और मिठाइयां वितरित कीं।उपहार पाकर वृद्धजनों के चेहरों पर मुस्कान लौट आई।इस दौरान न्यायाधीश ने आश्रम की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया।
कार्यक्रम में गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।इस भ्रमण के दौरान मुख्य न्यायाधीश के साथ पटना उच्च न्यायालय के महानिबंधक प्रदीप कुमार मलिक भी उपस्थित रहे।इसके अतिरिक्त,सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक विकास कुमार,पटना सिटी के अनुमंडल पदाधिकारी सत्यम सहाय,पटना सदर के प्रखंड विकास पदाधिकारी, पैनल अधिवक्ता राज किशोर पंडित सहित कई पारा विधिक स्वयं सेवक और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
