हरदोई थाना कछौना पुलिस ने गैगस्टर के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार भेजा जेल।
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई यूपी
हरदोई,कछौना पुलिस ने गैगस्टर के अभियोग में वांछित चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।जानकारी के अनुसार प्रभारी निरीक्षक कछौना द्वारा अभियुक्त मोहर्रम पुत्र छंग्गे अली निवासी समधन थाना गुरसहायगंज जनपद कन्नौज सहित कुल 03 लोगों के विरुद्ध आर्थिक एवं भौतिक लाभ के उद्देश्य से संगठित रुप से गिरोह बनाकर टप्पेबाजी जैसे जघन्य अपराध करने / समाज विरोधी क्रियाकलापों में लिप्त रहने पर थाना कछौना पर गिरोहबन्द अभियोग पंजीकृत किया गया था।
थाना कछौना के उप निरीक्षक विशाल पुंडीर और पुलिस बल द्वारा उपरोक्त अभियोग से संबंधित नाम जद मोहर्रम पुत्र छंग्गे अली को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। एक अभियुक्त को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। शेष की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।
