*धूप खिलने से मिली आम जनमानस को राहत।*
रिपोर्ट सौरभ दीक्षित फर्रुखाबाद
फर्रुखाबाद बीते कई दिनों से कड़ाके की सर्दी की मार झेल रहे जनपदवासियों के लिए आज सुबह निकली धूप किसी संजीवनी से कम नहीं है।आज सुबह से खिली तेज़ धूप का लुप्त उठा रहे हैं।पार्क सार्वजनिक स्थल व घरों की छतों में लोगों ने धूप का आनन्द ले रहे हैं बीते कई दिनों से बदली के चलते गलन बढ़ गई थी।लोग बिना काम के घरों से बाहर नहीं निकल रहे थे अलाव आदि सहारा बना थाशनिवार को सुबह से ही आसमान साफ रहा धूप में भी गरमाहट थी और धूप खिलने से लोगों के चेहरे भी खिल उठे मौसम की प्रतिकूलता से फसलों की सुरक्षा को लेकर चिंतित किसानों के चेहरे धूप निकलने से खिल गए हैं।आज मौसम सही होने से आम जनमानस ने राहत की सास ली बाजारों में भी रौनक दिखाई पड़ी श्रीराम नगरिया मेला में श्रद्धालु ने बड़ी संख्या में पहुंचकर मेला का आनन्द उठाया।

