मल्लावां बांसा गांव में दबंगो का तांडव महिला पर हुआ हमला पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर तीन लोगो पर मुकदमा दर्ज।
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई यूपी
मल्लावां थाना क्षेत्र से दबंगई का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां गांव के ही कुछ लोगों ने एक महिला के साथ गाली-गलौज करते हुए बेरहमी से मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़िता राधा पत्नी रामासरे, निवासी बगिया मजरा बाँसा, थाना मल्लावां, जनपद हरदोई ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि 14 जनवरी 2026 को दोपहर करीब 12 बजे गांव के नंदलाल पुत्र रजन्नू ने उन्हें गालियां देनी शुरू कर दीं। जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तो आरोपी नंदलाल के साथ उसके पुत्र संदीप व मयंक ने मिलकर महिला के साथ मारपीट शुरू कर दी।
आरोप है कि दबंगों ने लात-घूंसों व डंडों से पीटते हुए महिला को गंभीर चोट पहुंचाई, जिससे पीड़िता के हाथ में चोट आई है। मारपीट के दौरान आरोपियों ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दी, जिससे वह और उसका परिवार भयभीत है।
घटना के बाद पीड़िता ने थाना मल्लावां पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने अभियोग दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि प्रकरण की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
