आनन्द बॉबी चावला ब्यूरो चीफ झांसी।
झांसी दिनांक 10 जनवरी 2026
*"शिक्षा का व्यवसायीकरण सम्बन्धी जाँच समिति" का उद्देश्य नई शिक्षा नीति पर बल देते हुये शिक्षा को व्यावहारिक और कौशल आधारित बनाना: माननीय कार्यकारी सभापति*
*विद्यार्थियों की सुविधा हेतु विद्यालयों में स्वास्थ्य परीक्षण, शुद्ध पेयजल, प्रकाश एवं मूलभूत संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करायें*
*आरटीई एक्ट के तहत अनुचित रुप से लाभ प्राप्त करने वाले अभिभावकों का चिन्हांकन कर कार्यवाही करें**मिश्रित शिक्षा प्रदान करने वाले विद्यालयों के स्कूली वाहनों में महिला परिचालक की तैनाती को अनिवार्य करें*
*सीमित मानकों के अनुरुप विद्यालय संचालन हेतु वांछनीय संचालकों को "संस्कृत परिषदीय मान्यता" हेतु प्रेरित करें*
*गैर मान्यता प्राप्त मदरसों पर प्राथमिकता से कार्यवाही करें*
*जनपद आगमन पर मा0 सभापति "शिक्षा का व्यवसायीकरण सम्बन्धी जाँच समिति" को दिया गार्ड आॅफ आॅनर*
झांसी: उत्तर प्रदेश विधान परिषद की "शिक्षा का व्यवसायीकरण सम्बन्धी जाँच समिति" के माननीय कार्यकारी सभापति डाॅ0 धर्मेन्द्र सिंह जी के सभापतित्व में समीक्षा बैठक का आयोजन नवीन कलैक्ट्रेट सभागार में किया गया। जनपद आगमन पर माननीय कार्यकारी सभापति डाॅ0 धर्मेन्द्र सिंह जी का गार्ड आॅफ आॅनर के साथ सम्मान किया गया।
बैठक में सर्वप्रथम जिलाधिकारी झांसी मृदुल चौधरी द्वारा समिति के माननीय कार्यकारी सभापति डाॅ0 धर्मेन्द्र सिंह जी एवं मा0 समिति सदस्य उमेश द्विवेदी, मा0 समिति सदस्य श्रीचन्द शर्मा, मा0 समिति सदस्य डाॅ0 मानसिंह यादव, मा0 समिति सदस्य डाॅ0 बाबूलाल तिवारी तथा मा0 सदस्य उ0प्र0 विधान परिषद रामतीर्थ सिंघल का पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर समिति के प्रतिवेदक अभय सिंह, समीक्षा अधिकारी शलभ दुबे, समिति अधिकारी सुनील कुमार एवं अपर निजी सचिव श्री आशीष सिंह भी उपस्थित रहे।
माननीय कार्यकारी सभापति डाॅ0 धर्मेन्द्र सिंह जी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि "शिक्षा का व्यवसायीकरण जाँच समिति" उ0प्र0 विधान परिषद की एक समिति है, जो शिक्षा के व्यवसायीकरण और इससे जुड़े मामलों जैसे निजी शिक्षण संस्थानों का शुल्क, छात्रों की स्थिति और शिक्षा को रोजगारोन्मुख बनाने की समीक्षा करती है, इस हेतु समिति द्वारा आज अपने जिला स्तरीय भ्रमण कार्यक्रम के दौरान झांसी, जालौन एवं ललितपुर के अधिकारियों के साथ यह बैठक आयोजित की जा रही है। समिति का उद्देश्य नई शिक्षा नीति पर बल देते हुये शिक्षा को व्यावहारिक और कौशल आधारित बनाना है, जिससे छात्र रोजगार प्राप्त कर आत्मनिर्भर बन सकें। उन्होंने कहा कि समिति की मंशा, शासन की मंशा है, इस हेतु सभी को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए परिषदीय शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा एवं उच्चत्तर शिक्षा के अधिकारी समिति द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों का अनुपालन पूर्ण करें।
माननीय कार्यकारी सभापति ने तीनों जनपदों के जिला विद्यालय निरीक्षक एवं बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिये कि परिषदीय एवं माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को शुद्ध पेयजल, प्रकाश एवं मूलभूत संसाधनों की उपलब्धता पूर्णरुप से सुनिश्चित करायें, जिससे विद्यार्थियों को अध्ययन कार्य में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके साथ ही जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में तैनात लिपिकीय संवर्ग के कार्मिकों का पटल परिवर्तन प्रत्येक 03 वर्ष की अवधि में सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि "शिक्षा का अधिकार अधिनियम" के तहत शासनादेश के अनुरुप पात्र लाभार्थियों को भी लाभान्वित करायें तथा अधिनियम के दुरुपयोग पर अंकुश लगाने हेतु नियम विरुद्ध तरीके से लाभ प्राप्त करने वाले अभिभावकों का चिन्हांकन कर कार्यवाही करें। मिश्रित शिक्षा प्रदान करने वाले विद्यालयों के स्कूली वाहनों में महिला परिचालक को अनिवार्य रुप से तैनात करें तथा गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर अभियान चलाकर कार्यवाही करें, अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित जनपद के जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जिम्मेदार होंगे। उन्होंने कहा कि सीमित मानकों के अनुरुप विद्यालय संचालन हेतु वांछनीय विद्यालय संचालकों को "संस्कृत परिषदीय मान्यता" हेतु प्रेरित करे। उन्होंने निर्देश दिये कि स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से स्कूली बच्चों का समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण करायें, इसके साथ ही मध्यान्ह भोजन के तहत बच्चों को दिये जाने वाले भोजन में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाये।बैठक में मा0 सभापति द्वारा झांसी, जालौन एवं ललितपुर के अल्पसंख्यक अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि गहनतापूर्वक निरीक्षण कर अपने जनपद में संचालित गैर मान्यता प्राप्त मदरसों पर प्राथमिकता से कार्यवाही करें।
इसके उपरान्त बैठक में जनपद झांसी, ललितपुर एवं जालौन के जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मा0 सभापति महोदय के समक्ष विभागीय प्रगति का विवरण निर्धारित बिन्दुओं के अनुरुप प्रस्तुत किया गया।
बैठक में जिलाधिकारी झांसी मृदुल चौधरी, जिलाधिकारी जालौन राजेश कुमार पाण्डेय, जिलाधिकारी ललितपुर सत्यप्रकाश, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी बीबीजीटीएस मूर्ति, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जालौन डाॅ0 दुर्गेश कुमार, पुलिस अधीक्षक ललितपुर मो0 मुश्ताक, मुख्य विकास अधिकारी झांसी जुनैद अहमद, मुख्य विकास अधिकारी ललितपुर शेषनाथ चौहान, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी सुशील बाबू, झांसी, जालौन एवं ललितपुर के जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं अल्पसंख्यक अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
आनन्द बॉबी चावला झांसी।

