कायमगंज पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी: एक दर्जन मुकदमों में वांछित शातिर अपराधी गिरफ्तार, तमंचा और कारतूस बरामद
रिपोर्ट सौरभ दीक्षित फर्रुखाबाद
कायमगंज, फर्रुखाबाद: अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कायमगंज पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने लंबे समय से वांछित चल रहे एक शातिर अपराधी को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।क्या है पूरा मामला? कायमगंज पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ममापुर गांव के निवासी नन्हू उर्फ नन्हे उर्फ कुंदन (पुत्र अतर सिंह) को गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से एक 315 बोर का तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
आपराधिक इतिहास पुलिस के अनुसार, पकड़े गए आरोपी का लंबा आपराधिक इतिहास है। नन्हू उर्फ कुंदन के खिलाफ फर्रुखाबाद जनपद और गैर-जनपद के विभिन्न थानों में एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। वह पिछले काफी समय से पुलिस की पकड़ से दूर था और वांछित चल रहा था।
पुलिस का बयान और कार्रवाई कायमगंज के प्रभारी निरीक्षक मदन मोहन चतुर्वेदी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि वांछित अपराधी को तमंचा और कारतूस के साथ पकड़ा गया है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
