फर्रुखाबाद ब्रेकिंग
रिपोर्ट सौरभ दीक्षित जिला संवाददाता फर्रुखाबाद
फर्रुखाबाद में कल न्यूनतम तापमान 8 डिग्री से भी नीचे खिसक गया है। वही कोहरे के कारण दृश्यता 15 मीटर तक घट गई थी।
ठंड से ठिठुरता फर्रुखाबाद का ग्रामीण क्षेत्र फर्रुखाबाद में इन दिनों भीषण सर्दी पड़ रही है। फर्रुखाबाद के तराई क्षेत्रों में ठंड से इंसानों के साथ साथ पशुओं को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।ग्रामीण क्षेत्रों में लोग अलाव का सहारा लेकर ठंड के प्रकोप से बचते दिख रहे है। इस हफ्ते ठंड और कोहरा दोनों ने फर्रुखाबाद को जकड़ रखा है।
फर्रुखाबाद में इन दिनों ठंड और कोहरे के कारण यात्रा के साथ साथ रोजमर्रा के दैनिक कार्यों में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। और नहाने से पहले सोचना पड़ता है। क्या आज का दिन और मुहूर्त सही है या फिर नहाने का प्रोग्राम अगले दिन के लिए टाल दिया जाए।

