हरदोई संडीला,नवविवाहिता की संदिग्ध मौत से गांव में सनसनी पीडित पिता ने 5 लाख न मिलने से बेटी क़ी हत्या का लगया आरोप।
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई यूपी
हरदोई,संडीला थाना क्षेत्र के ककराली भरिगहना गांव में एक नवविवाहिता की संदिग्ध मौत से गांव में सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान समीक्षा मौर्य के रूप में हुई है। उसका शव घर के अंदर पंखे से लटका मिला, जिसके बाद परिजनों ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मायके पक्ष का कहना है कि शादी के बाद से ही अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर समीक्षा को प्रताड़ित किया जा रहा था। आरोप है कि ससुराल वाले पांच लाख रुपये की मांग कर रहे थे और आए दिन मारपीट करते थे। परिजनों का यह भी आरोप है कि हत्या के बाद शव को आत्महत्या का रूप देने के लिए पंखे से लटका दिया गया।परिवार का कहना है कि घटना की कोई सूचना उन्हें नहीं दी गई।और ससुराल पक्ष मृतका को मृत अवस्था में सीएचसी संडीला छोड़कर चले गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।फॉरेंसिक टीम द्वारा जांच की जा रही है।
कोतवाल संडीला विद्या सागर पाल ने बताया सूचना के आधार पर मृतका के पति को हिरासत में ले लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।मृतका के पिता ने बयान देते हुए कहा कि उनकी बेटी की हत्या दहेज के लिए की गई है।
