रिपोर्ट भरतसिंह आर ठाकोर अरवल्ली गुजरात
*मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल ने ‘गांधीनगर पतंग महोत्सव – 2026’ का भव्य शुभारंभ कराया*
*सेंट्रल विस्टा में आयोजित पतंग महोत्सव में मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल ने पतंग उड़ाकर नगरवासियों को लड्डू और चिक्की का वितरण कर मकर संक्रांति के पावन पर्व की शुभकामनाएं दीं*
*’गांधीनगर पतंगोत्सव’ के गुब्बारे को आकाश में उड़ाकर पतंग महोत्सव–2026 का शुभारंभ*
*गांधीनगर, 14 जनवरी :* मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल ने उमंग एवं उल्लास के उत्तरायण पर्व के अवसर पर बुधवार को गांधीनगर में सेंट्रल विस्टा में सहाय फाउंडेशन द्वारा आयोजित पतंग महोत्सव–2026 का भव्य शुभारंभ कराया।मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल नगरवासियों के साथ पतंग उड़ाने के आनंद में सहभागी हुए और उत्तरायण पर्व की शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने खुले आकाश में पतंग उड़ाकर नगरवासियों को मुरमुरे के लड्डू और चिक्की का वितरण किया।
मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल ने राज्य के सभी नागरिकों को उत्तरायण की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिस प्रकार पतंग उड्डयन के पर्व में लोग अपनी पतंग को आकाश में उड़ाते हैं, उसी प्रकार यह पर्व सभी नागरिकों के जीवन में उन्नति के साथ सुख, शांति और समृद्धि की भी नई ऊंचाइयां प्राप्त कराने वाला उमंग पर्व बने।मुख्यमंत्री ने ‘गांधीनगर पतंगोत्सव’ के गुब्बारे को आकाश में उड़ाकर पतंग महोत्सव–2026 का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर गांधीनगर की महापौर श्रीमती मीराबेन पटेल, विधायक श्रीमती रीटाबेन पटेल, उप महापौर श्री नटूजी ठाकोर, स्थायी समिति के अध्यक्ष श्री गौरांग व्यास, गांधीनगर शहर भाजपा अध्यक्ष श्री आशीष दवे, जिला कलेक्टर श्री मेहुल दवे, विदेशी पतंगबाजों सहित बड़ी संख्या में नगरवासी तथा बच्चे उपस्थित रहे।

