आनन्द बॉबी चावला ब्यूरो चीफ झांसी।
झाॅसी
दिनाॅक 12 दिसम्बर 2025
** मतदाता सूची को पूर्णत: शुद्ध बनाना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी:- जिला निर्वाचन अधिकारी
** भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश में SIR की प्रक्रिया को सुव्यवस्थित ढंग से पूर्ण करने व मतदाता सूची को शुद्धतम बनाने के उद्देश्य से 15 दिन का और समय बढ़ाया:- जिला निर्वाचन अधिकारी
** बीएलओ अपनी विधानसभाओं के मृतक,शिफ्टेड व अनुपस्थित मतदाताओं का एक बार पुनः गंभीरता के साथ करें सत्यापन
झांसी। जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने समस्त निर्वाचन से संबंधित अधिकारियों को बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) की प्रक्रिया को सुव्यवस्थित ढंग से पूर्ण करने व मतदाता सूची को शुद्धतम बनाने के उद्देश्य से 15 दिन का और समय बढ़ा दिया गया है। सभी ब्लॉक लेबल अधिकारी अपनी विधानसभाओं के मृतक, शिफ्टेड व अनुपस्थित मतदाताओं का एक बार पुन: गंभीरता के साथ सत्यापन कराएं, जिससे किसी भी प्रकार की शिकायतें न रहें। इसमें मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों द्वारा नियुक्त बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) का भी सहयोग लें और असंग्रहित मतदाताओं की पहचान करने की पूरी कोशिश करें, जो भी ऐसे मतदाता मिले उनसे गणना प्रपत्र जरुर भरवा लें। उन्होंने कहा कि प्रदेश कि मतदाता सूची को पूर्णत: शुद्ध बनाना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है, कोई भी पात्र व्यक्ति मतदाता बनने से वंचित न रह जाय और न ही कोई अपात्र व्यक्ति मतदाता बनने पाए। एसआईआर कार्य में लगे सभी अधिकारी अपने कार्य दायित्वों का निर्वहन पूर्ण ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ करें।उन्होंने उप जिला निर्वाचन अधिकारियों/ जिला रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को निर्देशित किया कि अपने विधानसभा क्षेत्र में गणना प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन के कार्य को जल्द पूर्ण करें। सभी मैपिंग के कार्य में और तेजी लाएं। जिन मतदाताओं ने गणना फ़ॉर्म के साथ अपनी फ़ोटो नहीं दी है एक बार पुनः प्रयास कर उससे फ़ोटो प्राप्त कर ली जाए एवं गणना फ़ॉर्म को बी एल ओ ऐप के माध्यम से सही ढंग से अपलोड करें। ऐसे मतदाता बनने योग्य नागरिक जिनका नाम वर्ष-2025 की मतदाता सूची में न होने से उनको गणना प्रपत्र प्राप्त नहीं हुए तथा भारत के किसी भी विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में उनका नाम दर्ज नहीं है, उनसे घोषणा पत्र के साथ फार्म-6 भरवाया जाए। फॉर्म-6 पर्याप्त मात्रा में सभी बीएलओ के पास उपलब्ध रहें। दिनांक 01 जनवरी, 2026 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे सभी युवाओं से भी फार्म-6 भरवाया जाए, जिससे वे मतदाता बनकर लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सके।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) अपने बूथ के बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) के साथ अतिशीघ्र बैठक कर उन्हें असंग्रहीत मतदाताओं की सूची उपलब्ध कराएं, जिससे ऐसे मतदाताओं के सत्यापन कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण किया जा सके। साथ ही इनके गणना प्रपत्र को बीएलओ ऐप में शत-प्रतिशत अपलोड किया जाय। ए0एस0डी0 सूची जिला निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट पर भी उपलब्ध होगी। यह सूची भागवार अपलोड होगी और सर्चेबल मोड में होगी, जिससे किसी भी मतदाता का मतदाता पहचान पत्र संख्या डालकर सूची में नाम खोजा जा सके।
आनन्द बॉबी चावला झांसी।
