आनन्द बॉबी चावला ब्यूरो चीफ झांसी।
झांसी
दिनांक 12 दिसम्बर 2025
"दो बूंद हर बार, पोलियो पर जीत रहे बरकरार" :- सीडीओ
पोलियो दिवस अभियान का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश, बूथ का उद्घाटन जन प्रतिनिधियों से कराए जाने का दिया सुझाव
14 दिसम्बर 2025 पोलियो दिवस पर सभी प्राथमिक विद्यालय खुले रहेंगे,एमडीएम का होगा वितरण :-सीडीओ
अध्यापक बच्चों के साथ टोलियां बनाकर अभिभावकों को 0-5 वर्ष तक के बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पिलाने के लिए बूथ तक लाएं:-सीडीओ
एक भी बच्चा छूटा-सुरक्षा चक्र टूटा, अभियान में शिथिलता बरतने पर होगी कार्यवाही:- सीडीओ
14 दिसम्बर 2025 को 1178 बूथ पर पिलाई जाएगी पोलियो ड्रॉप, निर्धारित समय से पहले बूथ बंद होने पर होगी कार्यवाही
0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की खुराक, निर्माण स्थलों पर पोलियो टीम जाकर बच्चों को दवा पिलाना सुनिश्चित करें
मुख्य विकास अधिकारी ने सामाजिक संस्थाओं से भी की अपील आगे आकर नेक कार्य में सहयोग करें
जनपद में 297845 बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की दवा, 812 टीम की गई तैयार, बनाए गए 35 ट्रांजिट बूथ
झांसी।जनपद में 14 दिसम्बर 2025 से 0 से 05 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने के लिए अभियान का होगा शुभारंभ।अभियान को सफल बनाने एवं प्रचार प्रसार के दृष्टिगत आज मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद ने अभियान को सफल बनाने के लिए अभियान से जुड़े समस्त चिकित्सक और कर्मचारियों के साथ ही धर्मगुरुओं एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों से अभियान को सफल बनाने की अपील करते हुए कहा कि एक भी बच्चा पोलियो दवा पीने से छूटा सुरक्षा चक्र टूटा।
जनपद में पोलियो अभियान के अंतर्गत 0 से 05 वर्ष तक के कुल 297845 बच्चों को अभियान चलाकर पोलियो की ड्राप पिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 14 दिसम्बर 2025 को समस्त बूथों का उद्घाटन करते हुए बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी तथा 22 दिसम्बर से टीम बी घर-घर जाकर पोलियो की दवा पिलाएगी।
मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद ने पोलियो अभियान को सफल बनाने के दृष्टिगत निर्देश दिए कि अभियान के अंतर्गत ट्रांजिट बूथ तैनात टीम अधिक सतर्क रहते हुए कार्य करना सुनिश्चित करें ताकि कोई भी बच्चा पोलियो की दवा पीने से वंचित ना रहे। उन्होंने निर्माण कार्य स्थल, स्टोन क्रेशर पर भी पोलियो टीम द्वारा भ्रमण करते हुए 0 से 05 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो दवा पिलाया जाना सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिए।
पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए उन्होंने कहा कि शहरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र में रैली का आयोजन कर लोगों को 0 से 05 वर्ष के बच्चों को पोलियो दवा पिलाने के लिए जागरूक किया जाए। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में बुलावा टोली के माध्यम से लोगों को पोलियो दवा पिलाने हेतु जागरूक किए जाने के निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान उन्होंने ताकीद करते हुए कहा कि यदि निर्धारित समय सीमा से पूर्व पोलियो बूथ बंद पाया जाता है तो संबंधित टीम के सदस्यों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।
मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद ने उपस्थित धर्म गुरुओं से अपील करते हुए कहा की मंदिरों में आरती के समय तथा मस्जिदों में नमाज के उपरांत माइक/ लाउडस्पीकर के माध्यम से क्षेत्र के लोगों को 14 दिसम्बर पोलियो दवा 0 से 05 वर्ष के बच्चों को पिलाने हेतु बूथ पर पहुँचने की अपील करें, ताकि अधिक से अधिक बच्चों को पोलियो से सुरक्षित किया जा सके।
जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक में शिक्षाविद डॉ0 नीति शास्त्री ने सुझाव देते हुए कहा कि नगर निगम द्वारा चौराहों पर संचालित एलईडी के माध्यम से पल्स पोलियो की जानकारी दी जाए ताकि समस्त नगरवासियों को जागरूक किया जा सके।
जनपद में पल्स पोलियो अभियान जानकारी देते हुए जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ0 रविशंकर ने बताया कि जनपद में कुल 35 ट्रांजिट बूथ बनाए गए हैं, इसके अतिरिक्त 1178 बूथ तैयार किए गए हैं। उन्होंने बताया अभियान को सफल बनाने के लिए 812 टीम गठित की गई है तथा 246 सुपरवाइजर को तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि माइक्रो प्लान तैयार कर लिया गया है। इसके अतिरिक्त टीडीएफ की बैठक का आयोजन एसडीएम के स्तर पर जल्द ही आयोजित की जा रही हैं।
इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सुधाकर पाण्डेय, डॉ0 रमाकांत, डब्ल्यू एचओ से डॉ0 जूही सहित विशेष रूप से आमंत्रित शिक्षाविद डॉ0 नीति शास्त्री, शहर काजी मौ0 हाशिम उपस्थित रहे।
आनन्द बॉबी चावला झांसी।

