रिपोर्ट भरतसिंह आर ठाकोर अरवल्ली गुजरात
*जामनगर में प्रभारी मंत्री श्री अर्जुनभाई मोढवाडिया की अध्यक्षता में वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस की श्रृंखला के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित*
*जिला स्तरीय कार्यक्रम में जामनगर की 9 कंपनियों द्वारा ₹5716 करोड़ के एमओयू किए गए*
*उद्योगपति संपत्ति के सृजनकर्ता और देश की प्रगति के प्रमुख वाहक हैं: प्रभारी मंत्री श्री अर्जुनभाई मोढवाडिया*
*जामनगर, 13 दिसंबर:* जामनगर में वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस की श्रृंखला के अंतर्गत राज्य के वन एवं पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के माननीय मंत्री तथा जामनगर जिले के प्रभारी मंत्री श्री अर्जुनभाई मोढवाडिया की अध्यक्षता में लेउआ पाटीदार समाज भवन में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के दौरान जिला उद्योग केंद्र और विभिन्न 9 कंपनियों के बीच कुल ₹5716 करोड़ की राशि के एमओयू का आदान-प्रदान किया गया। इनमें विंड-सोलर पावर हाइब्रिड प्रोजेक्ट (नवीकरणीय ऊर्जा) सेक्टर में ओपविंड एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड (₹3368 करोड़), जामनगर रिन्यूएबल्स वन एंड टू प्राइवेट लिमिटेड (₹1703 करोड़) तथा सुजलॉन वेस्टर्न इंडिया प्रोजेक्ट लिमिटेड (₹600 करोड़) द्वारा आगामी तीन वर्षों में विंड-सोलर हाइब्रिड पावर प्रोजेक्ट्स को क्रियान्वित किया जाएगा। इन परियोजनाओं के माध्यम से अनुमानित रूप से 1725 से अधिक लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है।
इसके अलावा, इंजीनियरिंग, ऑटो एवं अन्य उद्योग क्षेत्रों में शिव ओम ब्रास इंडस्ट्रीज (₹25 करोड़), मेटालेक्स एक्सट्रूज़न (₹6.5 करोड़), एटलस मेटल इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड (₹5 करोड़), रेमबेम पी.जी.एम. इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड (₹5 करोड़) तथा यल्लो गोल्ड मेटल प्राइवेट लिमिटेड (₹3.5 करोड़) द्वारा एल्युमिनियम एक्सट्रूज़न प्लांट, एल्युमिनियम एवं कॉपर लग्स, ई-वेस्ट रीसाइक्लिंग, केमिकल प्रोडक्ट्स और ब्रास पार्ट्स के क्षेत्रों में परियोजनाएं स्थापित की जाएंगी। इनसे अनुमानित रूप से 400 से अधिक लोगों को रोजगार मिल सकेगा। इन सभी परियोजनाओं के वर्ष 2026 में प्रारंभ होने की संभावना है।
इसके साथ ही माननीय मंत्री द्वारा श्री वाजपेयी बैंकेबल योजना के लाभार्थियों को व्यवसाय हेतु लोडिंग वाहनों की चाबियां भी प्रदान की गईं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री श्री अर्जुनभाई मोढवाडिया ने कहा कि वाइब्रेंट गुजरात केवल एक कार्यक्रम नहीं है बल्कि ये गुजरात के विकास की दृष्टि, आत्मनिर्भरता के संकल्प और विश्व के साथ प्रतिस्पर्धा करने की क्षमता का प्रतीक है। प्रधानमंत्री के दूरदर्शी नेतृत्व में प्रारंभ की गई वाइब्रेंट गुजरात पहल ने आज गुजरात को वैश्विक निवेशकों के लिए एक पसंदीदा केंद्र बना दिया है।
जामनगर जिला औद्योगिक दृष्टि से एक विशिष्ट पहचान रखता है। चाहे ब्रास पार्ट उद्योग हो या निर्माण क्षेत्र, रिफाइनरी एवं पेट्रोकेमिकल उद्योग हों, बंदरगाह आधारित गतिविधियाँ हों या पारंपरिक कारीगरी, जामनगर ने हमेशा विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। यहाँ के उद्योगपतियों की मेहनत और कौशल ने जामनगर को ‘ब्रास सिटी ऑफ इंडिया’ के रूप में पहचान दिलाई है।
राजकोट में आयोजित होने वाली रीजनल समिट के माध्यम से राज्य सरकार का मुख्य उद्देश्य जिला स्तर पर मौजूद औद्योगिक संभावनाओं की पहचान करना, स्थानीय उद्योगपतियों को प्रोत्साहित करना और रोजगार सृजन को और अधिक गति देना है। यह विशेष रूप से एमएसएमई, स्टार्टअप्स, महिला उद्यमियों और युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है।
श्री अर्जुनभाई मोढवाडिया ने आगे कहा कि उद्योगपति संपत्ति के सृजनकर्ता और देश की प्रगति के प्रमुख वाहकों में से एक हैं। लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने में उद्योगपतियों की अहम भूमिका होती है। जामनगर में ऑयल रिफाइनरी, निर्माण कार्यक्षेत्र और ब्रास पार्ट उद्योगों के माध्यम से हजारों लोगों को रोजगार मिल रहा है। जामनगर के उद्योगपतियों ने तकनीकी उन्नयन और बाजार अनुसंधान के साथ आधुनिक तकनीकों को अपने व्यवसाय में अपनाया है। गुजरात को वैश्विक मंच पर पहचान दिलाने में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रभाई मोदी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
जामनगर जिले में आने वाले दिनों में नए उद्योगों, नई तकनीकों और नए रोजगार के व्यापक अवसर उपलब्ध होने की प्रबल संभावनाएं हैं। ऐसे में माननीय मंत्री द्वारा राजकोट में आयोजित होने वाली वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस में जामनगर जिले के उद्योगपतियों से सक्रिय सहभागिता करने की अपील की गई।
शिक्षा राज्य मंत्री श्रीमती रिवाबा जाडेजा ने कहा कि बांधणी उद्योग जामनगर की सांस्कृतिक पहचान है। जामनगर में बांधणी उद्योग के चलते महिलाओं को रोजगार मिला है और वे आत्मनिर्भर बनी हैं। जामनगर की बांधणी को प्राप्त जीआई टैग तथा जामनगर के ब्रास पार्ट उद्योग में कार्यरत कारीगरों और उद्योगपतियों की मेहनत के परिणामस्वरूप यहाँ इसरो और नासा जैसी संस्थाओं के लिए भी ब्रास पार्ट्स का निर्माण हुआ है, जो हम सभी के लिए गर्व की बात है।जामनगर का ब्रास पार्ट उद्योग और बांधणी उद्योग दोनों ही गुजरात की आर्थिक और सांस्कृतिक समृद्धि का सशक्त प्रतीक हैं। एक ओर आधुनिक उद्योगों से रोजगार और निर्यात में वृद्धि हो रही है, वहीं दूसरी ओर पारंपरिक कला के माध्यम से सांस्कृतिक विरासत का संरक्षण भी हो रहा है।
वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस गुजरात सरकार की दूरदर्शिता, विकास के प्रति प्रतिबद्धता और सर्वांगीण प्रगति का सशक्त प्रतिबिंब है। इस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से राज्य के विभिन्न जिलों की ताकत, संभावनाओं और स्थानीय उद्योगों को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत करने का महत्वपूर्ण अवसर प्राप्त होगा।
उद्योगपतियों की सफलता की गाथाओं की प्रस्तुति के अंतर्गत जामनगर फैक्ट्री ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री रामजीभाई गढ़िया तथा मैसर्स माइक्रोटेक मेटल इंडस्ट्रीज के श्री अशोकभाई डोमडिया ने ब्रास उद्योग से जुड़े अपने अनुभव साझा किए।
इसके पश्चात विभिन्न विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें गुजरात स्टार्टअप इकोसिस्टम, एसएमई इनोवेशन लाइक ए कॉर्पोरेट इनोवेशन, ग्लोबल परिदृश्य एवं निर्यात, क्रेडिट लिंकेज सेमिनार, पीएमएफएमई योजना, युवाओं को कौशल प्रदान करना एवं रोजगार के अवसर सृजित करना, वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस पर प्रस्तुति तथा जिला उद्योग केंद्र द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इस कार्यक्रम में लगभग 25 विभिन्न स्टॉलों की प्रदर्शनी भी लगाई गई जिसमें ब्रास पार्ट्स से संबंधित स्टॉल, बांधणी के स्टॉल, हस्तकला के स्टॉल सहित विविध क्षेत्रों के स्टॉल शामिल थे।
माननीय मंत्रीगण एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों ने इन स्टॉलों का अवलोकन किया तथा संबंधित प्रतिनिधियों से संवाद कर उनकी जानकारी प्राप्त की।
कार्यक्रम के दौरान iNDEXTb के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री के. सी. संपत द्वारा प्रासंगिक उद्बोधन प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती मेयबेन गरसर, विधायक श्री दिव्येशभाई अकबरी, कलेक्टर श्री केतन ठक्कर, जिला विकास अधिकारी श्री अंकित पन्नु, डिप्टी मेयर श्रीमती कृष्णाबेन सोंढा, एएसपी श्रीमती प्रतिभा, अग्रणी समाजसेवी श्रीमती बीनाबेन कोठारी एवं डॉ. विनोदभाई भंडेरी, चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष श्री रमणिकभाई अकबरी, जीआईडीसी फेज़ 2 एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री विष्णुभाई पांभर, लघु उद्योग भारती एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री जयेशभाई संघाणी, जामनगर सहकारी उद्योग संघ लिमिटेड के अध्यक्ष श्री धीरजलाल कारिया, एम. पी. शाह म्यूनिसिपल उद्योगनगर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री सरदारसिंह जाडेजा सहित विभिन्न एसोसिएशनों के पदाधिकारी, अधिकारीगण, उद्योगपति तथा आमंत्रित अतिथि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

