Etawah News: धौलपुर खेड़ा हाईवे के सर्विस रोड पर महिला का शव मिलने से हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी
रिपोर्ट एम एस वर्मा, मनोज कुमार TTN 24
जसवंतनगर/ इटावा: शनिवार की सुबह 6 :30 बजे धौलपुर खेड़ा के पास एक महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया.खेड़ा धौलपुर पुल के सर्विस रोड किनारे शब पड़ा देखा गया तो लोगों की भीड़ एकत्रित हो गईं. जिसमें ग्राम प्रधान भी आ गया उसने ही शव पड़े होने की सूचना पुलिस को दी.
सूचना पाकर थाना जसवंतनगर पुलिस तुरंत ही घटना स्थल पर पहुँच गईं. उसी समय महिला का फोन बजने लगा जिसको पुलिस ने रिसीव किया. तो फोन करने बाले ने बताया कि हम दोदुआ गाँब से दीपक बोल रहा हूँ. ये फोन हमारी मौसी गायत्रीदेवी का है. उसने आगे बताया कि पौने पाँच बजे हमारी मौसी से बात हुई थीं उसने बताया था कि हम अब सिरसागंज निकल आए है तुम टाइम पर पुल पर आ जाना इसलिए हमने ये फोन लगाया था. तब पुलिस द्वारा उसकी डेड बॉडी मिलने की बात बताई. ज़ब दुर्घटना की ये ख़वर दोदुआ पहुँची तो घर मे कोहराम मच गया. और घटना स्थल की और दौड़ पड़े.
मृतक महिला की नांक से खून वह रहा था और सिर मे चोट का निशान बताया गया उसका बैग भी वहीं पड़ा हुआ था. पर्स के पास एक 100 रुपये का नोट भी पड़ा था.
दोदुआ निवासी बहिन के लड़के ने बताया बताया कि गायत्री पत्नी राजू,ग्राम सैनी जिला भिंड के पास की रहने वाली थी जो गुड़गांव में किसी कंपनी में काम करती थी सेक्टर 37 में शाम को 9:00 बजे वहां से बैठी और गांव दोदुआ आ रही थी तो यहां कैसे क्या हुआ कोई पता नहीं. मिली सूचना के आधार पर घटना स्थल पर पहुंचकर पुलिस ने पंचनामा भर शब को पोस्ट मार्टम के लिये भेज दिया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना का सही कारण पता चल सकेगा।
.
