Etawah News: ट्रेन की चपेट में आने से 31 वर्षीय युवक की मौत . परिजनों का रो रो कर बुरा हाल
रिपोर्ट एम एस वर्मा, मनोज कुमार TTN 24 न्यूज
जसवंतनगर/इटावा: जसवन्तनगर ब्लॉक क्षेत्र के अर्न्तगत ग्राम पंचायत सराय भूपत कटेखेड़ा निवासी महेंद्र सिंह उम्र 31 वर्ष पुत्र स्वर्गीय सतीश चंद्र कठेरिया सुबह साढ़े नौ बजे करीब घर से शौच क्रिया के लिए निकला था और रेलवे लाइन पर कर रहा था कि तभी ट्रेन की चपेट में आने से उसकी दर्दनाक मृत्यु हो गई।मृतक के भाई अजय कठेरिया ने बताया कि मेरा भाई घर से शौच क्रिया की कहकर घर से निकला था, घर से ढाई सौ, तीन सौ मीटर दूर बने रेलवे ट्रैक पर उसका शव मिला जिसकी पहचान हमने कपड़े और शव को देखकर अपने बड़े भाई महेंद्र के रूप में की है।
महेंद्र अपने पीछे तीन पुत्र जिनका नाम रोहित उम्र 8 साल, आरजू उम्र 5 साल,नितिन उम्र 2 साल पत्नी मीरा देवी , जिसकी एक कच्ची गृहस्थी है,बच्चों के पालन पोषण का अब क्या होगा पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है।
घटना की सूचना पर पहुंची थाना रेलवे जीआरपी पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
