सुनील गुप्ता फतेहपुर यूपी
देश में आतंकी घटनाओं पर हिंदू महासभा ने किया प्रदर्शन
डीएम के माध्यम से पीएम को भेजा पांच सूत्रीय ज्ञापन
फतेहपुर, पिछले दिनों दिल्ली के लाल किला के पास हुए आतंकी हमले के विरोध में सोमवार को अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। तत्पश्चात जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को पांच सूत्रीय ज्ञापन भेजकर मांगों को पूरा किए जाने की आवाज उठाई।अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज त्रिवेदी की अगुवई में कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे और डीएम के माध्यम से पीएम को भेजे गए ज्ञापन में कहा गया कि दिल्ली के लाल किले के निकट दस लोगों की जान लेने वाली कार धमाका/आतंकी घटना में पकड़े गए आतंकवादियों को शीघ्र जांच पूरी करके फांसी के फंदे पर लटकाया जाए। जान गंवाने वाले परिजनों को एक करोड़ रूपए की सहायता राशि प्रदान की जाए।
श्रीनगर में जैस-ए-मोहम्मद के समर्थन में पोस्टर लगाने वाले जिहादी इस्लामिक कट्टर मौलवियों को चिन्हित करके गिरफ्तार किया जाए। आतंकवादियों का केन्द्र व विस्फोटक सामग्री मिलने वाले अल्फलाह मेडिकल कालेज व विश्वविद्यालय को मिले सारे साक्ष्यों के आधार पर ध्वस्त किया जाए, आपरेशन सिंदूर अभी समाप्त नहीं हुआ इस आधार पर इन आतंकी घटनाओं के जनक व षड़यंत्रकारी पाकिस्तान के ऊपर आक्रमण किया जाए तथा पिछले दिनों समाज में विद्वेष व घृणा फैलाने वाले मध्य प्रदेश भोपाल के कृषि विभाग के उप सचिव आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा को शीघ्र निलंबित करके जेल भेजा जाए।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष शशिकांत मिश्र, स्वामी रामआसरे आर्य, राजेन्द्र मौर्य, दीपक यादव, राज शर्मा, शिवाकांत तिवारी, श्रवण कुमार राजपूत, ओमलता, अशोक कुमार मौर्य, करन सिंह पटेल, अर्जुन प्रसाद, राम सिंह मौर्य, राहुल गुप्ता, संतोष कुमार, मूलचन्द्र गुप्ता भी मौजूद रहे।
