रिपोर्ट भरतसिंह आर ठाकोर अरवल्ली गुजरात
अरावली के जिला कलक्टर श्री प्रशस्ति पारीक की अध्यक्षता में नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई।
अरावली जिला नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण सलाहकार समिति की बैठक जिला कलक्टर श्री प्रशस्ति पारीक की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में दुकानवार चालान, जिले में चल रहे अनाज वितरण कार्यों सहित नवीन उचित मूल्य अनाज दुकानों के अनुमोदन के प्रस्तावों पर चर्चा की गई। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री प्रियंकाबेन डामोर, मोडासा नगर पालिका अध्यक्ष श्री नीरजभाई शेठ, रेजिडेंट ऑफिसर कलेक्टर श्री डी.वी. आज की बैठक में मकवाना, जिला आपूर्ति अधिकारी महेश्वरीबेन राठौड़, जिला स्वास्थ्य अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
