खनन माफिया रात के अंधेरे में और दिन के उजाले में भी बेखौफ
ब्यूरो रिपोर्ट TTN 24 News
ग्रामीणों का आरोपसम्भल: यह खबर अवैध खनन माफियाओं के बढ़ते दुस्साहस और उससे ग्रामीणों को हो रही गंभीर परेशानियों से संबंधित है,
बुलंद हौसले: खनन माफिया रात के अंधेरे में और दिन के उजाले में भी बेखौफ होकर जेसीबी जैसी भारी मशीनों का उपयोग करके अवैध रूप से बालू और मिट्टी का खनन कर रहे हैं।
प्रशासन की मिलीभगत/खामोशी: कई मामलों में ग्रामीणों ने प्रशासन और खनन माफियाओं के बीच सांठगांठ का आरोप लगाया है, जिससे माफियाओं के हौसले और बुलंद हो रहे हैं।
