रिपोर्टर, शैलेन्द्र सिंह बारडोली गुजरात
राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर हिट एंड रन की घटनाबाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई
एक अज्ञात वाहन चालक ने मेरे बाइक सवार को टक्कर मार दी।
कोसांबा पुल पर बाइक को टक्कर मारने के बाद चालक फरार हो गया।
यह घटना मुंबई-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर घटी।
जिला यातायात पुलिस और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची।
कामरेज से धामरोद जाने वाला रूट नंबर 48 काफी मुश्किल साबित हुआ।
