लोकेशन जामताड़ा
संवाददाता शेख शमीम
नारायणपुर से साइबर ठगी गिरोह का भंडाफोड़ जामताड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई में तीन शातिर साइबर अपराधी गिरफ्तार
जामताड़ा जिले में साइबर अपराध के खिलाफ पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है पुलिस अधीक्षक राजकुमार मेहता को मिली गुप्त सूचना के आधार पर जामताड़ा साइबर थाना प्रभारी राजेश मंडल के नेतृत्व में साइबर अपराध थाना की विशेष टीम ने त्वरित और सुनियोजित कार्रवाई करते हुए नारायणपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर साइबर ठगी में संलिप्त तीन शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया यह कार्रवाई साइबर अपराधियों के संगठित नेटवर्क पर सटीक और प्रभावी प्रहार के रूप में देखी जा रही है गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान सुनील रजक उम्र 30 वर्ष राजेश रंजन रजक उम्र 33 वर्ष एवं रवि रजक उम्र 30 वर्ष के रूप में हुई है पुलिस ने उनके कब्जे से चार मोबाइल फोन एवं पांच सिम कार्ड बरामद किए हैं पूछताछ के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि आरोपी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सहित अन्य बैंकों के क्रेडिट व डेबिट कार्ड बंद होने की झूठी जानकारी देकर आम लोगों को भ्रमित करते थे और उनके मोबाइल में फर्जी एप डाउनलोड कराकर बैंक से जुड़ी गोपनीय जानकारी हासिल कर साइबर ठगी को अंजाम देते थे इस संबंध में साइबर अपराध थाना कांड संख्या 76/25 दिनांक 24 दिसंबर 2025 को दर्ज किया गया है आरोपियों के विरुद्ध बीएनएस 2023 एवं आईटी एक्ट 2023 की विभिन्न गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जा रही है पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि गिरफ्तार साइबर अपराधियों का आपराधिक इतिहास रहा है और इनका नेटवर्क झारखंड बिहार एवं पश्चिम बंगाल तक फैला हुआ था जामताड़ा पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि किसी भी अनजान कॉल लिंक या एप से सतर्क रहें और किसी को भी अपनी बैंक संबंधी जानकारी साझा न करें