हरदोई बिलग्राम में विधायक ने नशा मुक्त विशाल दंगल का शुभारंभ, पहली कुश्ती मे चिमचिम डोगरा भूटान विजई हुआ।
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई, यूपी
बिलग्राम। नगर के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के सामने आयोजित हुआ विशाल दंगल कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ बड़े ही उत्साहपूर्ण माहौल में किया गया। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक आशीष सिंह आशु ने फीता काटकर दंगल का उद्घाटन किया। उद्घाटन के साथ ही पूरे मैदान में जयघोष गूंज उठा और दर्शकों में रोमांच भर गया। विधायक ने कहा कि दंगल भारतीय परंपरा, शक्ति और शौर्य का प्रतीक है, जो ग्रामीण खेल संस्कृति को जीवंत रखता है। उन्होंने पहलवानों को प्रोत्साहित करते हुए युवाओं से पारंपरिक खेलों को अपनाने की अपील की।दंगल की पहली कुश्ती चिमचिम डोगरा आदिवासी जंगली भूटान ने तूफान सिंह झांसी को हराकर विजयी हुआ जिससे अखाड़े में तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी।
दूसरी कुश्ती बिल्ला पहलवान हरियाणा और देवा पहलवान बनारस के बीच बराबरी पर छूटी, वहीं
तीसरी कुश्ती में चिमचिम डोगरा ने बिल्ला पहलवान को थकाकर शानदार जीत दर्ज की, जिसने दर्शकों को रोमांचित कर दिया।
कार्यक्रम में उन्नाव के वरिष्ठ पहलवान चंद्र राम तिवारी भी उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएँ न केवल मनोरंजन का माध्यम हैं, बल्कि युवा पीढ़ी में अनुशासन, साहस और खेल भावना के विकास की मजबूत नींव भी रखती हैं। पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने में दंगल की महत्वपूर्ण भूमिका बताते हुए उन्होंने आयोजकों की सराहना की।
दंगल में ब्लॉक प्रमुख सत्येंद्र सिंह, चेयरमैन अनिल राठौर, मंडल अध्यक्ष नीरज गुप्ता, पूर्व प्रधान सुरेश यादव, नि० मंडल अध्यक्ष रवि सिंह, पत्रकार चंदगीराम मिश्रा, मुकेश दीक्षित, कय्यूम हाफिजी (सोलिस ट्रैक्टर एजेंसी) प्रदीप शास्त्री पहलवान, अजीत सिंह, आदेश मिश्रा सहित बड़ी संख्या में सम्मानित क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
पूरे दिन चले इस भव्य आयोजन ने क्षेत्र में उत्साह और हर्ष का माहौल बना दिया।
