ठाकुरगंगटी: खासी चोरी कर कुंदन ठाकुर–पप्पू ठाकुर पकड़े गए मिर्जागांव मवेशी हाट बेचने के दौरान
संवाददाता: राजकुमार किशोर | TTN 24
ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र के ग्राम रनजी में खासी चोरी को लेकर हड़कंप मच गया है।रनजी गांव निवासी जयकृष्ण पंडित ने TTN 24 के संवाददाता राजकुमार किशोर को बताया कि 8 दिसम्बर 2025 को दोपहर करीब 2 बजे उनकी बंधी हुई खासी चोरी कर ली गई।
संवाददाता: राजकुमार किशोर | TTN 24
पीड़ित के अनुसार, 9 दिसम्बर 2025 की अहले सुबह करीब 5 बजे कुंदन ठाकुर और उसके पिता पप्पू ठाकुर को मोटरसाइकिल से मिर्जागांव मवेशी हाट में खासी बेचते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया गया। चोरी की गई खासी उन्हीं के कब्जे से बरामद हुई, जिसे बाद में असली मालिक जयकृष्ण पंडित को सौंप दिया गया।
संवाददाता: राजकुमार किशोर | TTN 24
ग्रामीणों ने बताया कि पकड़े जाने के बाद कुंदन ठाकुर को चार दिन का समय दिया गया है, ताकि वह पूरे मास्टरमाइंड चोरी गिरोह और अपने साथियों का खुलासा करे। ग्रामीणों का सीधा आरोप है कि ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र में लगातार हो रही खासी-बकरी चोरी की घटनाओं के पीछे कुंदन ठाकुर और पप्पू ठाकुर की सक्रिय भूमिका रही है।
संवाददाता: राजकुमार किशोर | TTN 24
ग्रामीणों ने यह भी कहा कि यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले ठाकुरगंगटी निवासी मन्नो झा सहित कई लोगों की खासी चोरी हो चुकी है और हर बार इन्हीं नामों की चर्चा सामने आती रही है, लेकिन कार्रवाई नहीं होने से चोरों के हौसले बुलंद होते गए।
पंचायत में फूटा जनआक्रोश
संवाददाता: राजकुमार किशोर TTN 24
घटना को लेकर रुनजी पंचायत में आपात बैठक हुई, जिसमें मुखिया प्रतिनिधि सुभाष पासवान, पंचायत समिति सदस्य इंद्रजीत मंडल, जिला परिषद प्रतिनिधि और सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे। ग्रामीणों ने चेतावनी दी अब चोरों को बख्शा नहीं जाएगा, संवाददाता राजकुमार किशोर | TTN 24 पंचायत ने पूरे मामले की लिखित सूचना ठाकुरगंगटी थाना को दी जाएगी। ग्रामीणों की मांग है कि कुंदन ठाकुर और पप्पू ठाकुर पर कठोर कानूनी कार्रवाई कर पूरे मवेशी चोरी गिरोह का पर्दाफाश किया जाए।
संवाददाता: राजकुमार किशोर | TTN 24
