माधवगंज हरदोई उच्च प्राथमिक विद्यालय की जमीन पर अतिक्रमण को प्रशासन द्वारा हटवाया गया।
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई यूपी
हरदोई ब्लॉक माधोगंज के ग्राम इसरापुर में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय की खाली पड़ी जमीन पर खेल मैदान विकसित कराने हेतु वर्षो से हुए अतिक्रमण को प्रशासन के सहयोग से हटाया गया, इसमें गाँव के लोगो का पूर्ण सहयोग रहा | उच्च प्राथमिक विद्यालय इसरापुर के सहायक अध्यापक विकास द्विवेदी ने बताया कि 2015 में विद्यालय में प्रमोशन पर आने पर 2016 से ही विद्यालय को खेल में आगे लाने का प्रयास किया, खो खो बैडमिंटन आदि खेलो से शुरुवात करके बास्केटबॉल, हैंडबॉल खेल में प्रवीणता हासिल की, और 2019 से लगातार राज्य स्तर का सिल्वर तथा गोल्ड मैडल जीता | लेकिन बास्केटबॉल कोर्ट केवल हरदोई में ही होने के कारण प्रैक्टिस न करा पाने का मलाल हमेशा रहता था |विद्यालय की बालिका टीम के गोल्डन प्रदर्शन को देखते हुए बास्केटबॉल कोर्ट के बनवाने के सपने को एचसीएल फाउंडेशन ने 2 वर्ष पूर्व सच करने का मौका दिया और जमीन उपलब्ध कराने को कहा, तब से ही विद्यालय की खाली पड़ी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने हेतु जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी (बिलग्राम )भाजपा जिलाध्यक्ष विधायक आदि से मिलकर सहयोग माँगा और गाँव के सभी प्रबुद्ध वर्ग ने विद्यालय के बच्चों के हित को देखते हुए सहयोग किया | ईश्वरप्रेरणा से लगातार 1 वर्ष की मेहनत, जुनून, जिद और बच्चों की मैदान कि महत्वकांछा से अंततः 29 नवंबर 2025 को शासन के सहयोग से अतिक्रमण मुक्त कराकर एक साथ तीन खेलो के क्रीड़ास्थल बनने का मार्ग प्रशस्त किया,अब आशीष सिंह आशु विधायक बिलग्राम मल्लावां की सहानिभूति कृपास्वरूप विधायक निधि से चहारदिवारी व एचसीएल फाउंडेशन के लगभग 35 लाख के बजट से ये कार्य पूर्ण रूप से सम्पन्न होगा अपने राज्य के बेसिक विद्यालय के इतिहास में अभूतपूर्व होगा व मील का पत्थर साबित होगा


