*आदर्श मध्य विद्यालय तिनटंगा दियारा में विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित*
*चहकनाथ भागलपुरी रचित "तिनटंगा के त्रयादर्श" की प्रस्तुति से विदाई सह सम्मान समारोह संपन्न*
*डॉ पुष्कर कुमार परीक्षा में प्रथम आए, इसीलिए मैंने उन्हें शिक्षक बनाया - मुखिया गणेश प्र० मंडल*
*यह भव्य सम्मान समारोह प्रमाणित कर रहा है कि ये तीनों कर्त्तव्यनिष्ठ रहे हैं - बीईओ सतीश चन्द्र तिवारी*
*डॉ पुष्कर कुमार के अध्यापन कौशल की झलक उनके विद्यार्थियों में साफ़ दिखती हैं, जिसका मैं कायल हूँ - भौतिकी शिक्षक अनघार्जुन*
*छात्रानुपात में शिक्षकों की कमी दूर करने का प्रयास विभाग करे - प्रभारी प्रधानाध्यापक नितेश कुमार*
*इस आयोजन के लिए समस्त विद्यालय परिवार का मैं आभार प्रकट करता हूँ - प्रधान शिक्षक डॉ पुष्कर कुमार*
*विद्यालय को आदर्श बनाने वालों में से तीन गुरुजनों का अभाव खटखेगा - संस्कृताचार्य डॉ शिवनाथ रविदास उर्फ़ चहकनाथ भागलपुरी*
रंगराचौक/गोपालपुर/नवगछिया :- नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के रंगराचौक प्रखंड के ग्राम पंचायत तिनटंगा दियारा दक्षिणी के सुप्रसिद्ध स्कूल आदर्श मध्य विद्यालय में संस्कृताचार्य डॉ शिवनाथ रविदास उर्फ़ चहकनाथ भागलपुरी की अध्यक्षता में, प्रभारी प्रधानाध्यापक नितेश कुमार के निर्देशन में, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सतीश चन्द्र तिवारी और मुखिया गणेश प्र मंडल के मुख्य आतिथ्य में प्रधान शिक्षक डॉ पुष्कर कुमार व विद्यालय अध्यापिका सुश्री अन्नु कुमारी के स्थानांतरण तथा शारीरिक शिक्षक प्रवीण कु जायसवाल की सेवानिवृत्ति के अवसर पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. सर्वप्रथम मुख्य अतिथियों द्वारा फीता काटकर विधिवत कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.आए हुए मुख्य अतिथियों, शिक्षक-शिक्षिकाओं, अभिभावकों को माल्यार्पण और अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया. कृतज्ञ अध्यापकों के प्रति उपस्थित मुख्य अतिथि, शिक्षक-शिक्षिकाएँ, अभिभावकों ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर अपने-अपने हृदयोद्गार प्रकट किए. बीईओ सतीश चन्द्र तिवारी ने कहा कि यह भव्य आयोजन बता रहा है कि ये तीनों कर्त्तव्यनिष्ठ अध्यापक रहे हैं. मुखिया गणेश प्र मंडल ने कहा कि डॉ पुष्कर कुमार परीक्षा में प्रथम आए, इसीलिए मैंने इन्हें शिक्षक पद पर भर्ती किया.
उन्होंने यह भी कहा कि डाॅ पुष्कर कुमार और प्रवीण कु जायसवाल को मैंने ही मुखिया रहते हुए योगदान करवाया और आज भी मुखिया रहते हुए सेवानिवृत्ति पर विदाई और प्रमोशन होने से स्थानांतरण पर सम्मान भी कर रहे हैं जो अद्भुत है. प्रप्रअ नितेश कुमार ने कहा कि छात्रानुपात में शिक्षकों की घोर कमी है, इस पर विभाग विचार करें. भौतिकी शिक्षक अनघार्जुन ने कहा कि डॉ पुष्कर कुमार की अध्यापन शैली का मैं कायल हूँ क्योंकि इनके पढाये हुए बच्चों में इनके अत्याधुनिक वैज्ञानिक विकास की स्पष्ट झलक मिलती है. डॉ पुष्कर कुमार ने इस सम्मान समारोह के लिए आभार प्रकट करते हुए कहा कि मैंने हमेशा बगैर किसी भेदभाव के बच्चों को पढ़ाया है. अध्यक्ष डॉ शिवनाथ रविदास उर्फ़ चहकनाथ भागलपुरी ने कहा कि विद्यालय को आदर्श बनाने वाले की टोली से त्रिरत्न निकल गये जिसकी कमी खलेगी.
वरिष्ठ शिक्षक जयप्रकाश सिन्हा ने अपने गीत और विदाई भाषण से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया. अंत में अध्यक्ष संस्कृताचार्य डॉ शिवनाथ रविदास उर्फ़ चहकनाथ भागलपुरी ने स्वरचित कविता,"तिनटंगा के त्रयादर्श" को प्रस्तुत कर तीनों शिक्षक-शिक्षिकाओं के जीवन और दर्शन पर प्रभावकारी प्रकाश डाला. उद्गार व्यक्त करनेवालों में बीईओ सतीश चन्द्र तिवारी, वरीय लेखापाल मुरारी मिश्र, मुहम्मद वाजिद, मुखिया गणेश प्र मंडल, बिकाश कुमार, प्रवीण कुमार, विभूति बाबू, सौरभ सुमन, अनघार्जुन, मेँहीँदास, अनुपलाल मंडल, जयप्रकाश सिन्हा, प्रशि रामनारायण दास, प्रप्रअ संजीव कुमार, समन्वयक सदानंद प्रसाद, मृत्युंजय कुमार, बिट्टू यादव, प्रप्रअ शीला कुमारी, राजेश कुमार, चंदा कुमारी, आयुष आनंद, मधु कुमारी, शंकर सर, आर्यन सर आदि बड़ी संख्या में लोग प्रमुख थे. बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां से आगंतुकों को आकर्षित किया. हजारों की संख्या में लोगों ने उपस्थिति देकर इस विदाई सह सम्मान समारोह को सफल बनाया.
