हरदोई के नगर मल्लावां मे कड़ाके की ठंड को देखते हुए नगर में नहीं जले अलाव आम जनमानस मे आक्रोश।
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई यूपी
पालिका परिषद मल्लावां मे तीन दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड में अभी तक नगर पालिका की तरफ से नही जले अलाव कुल सात जगहों को छोड़कर कहीं भी नगर में अलाव जलते नहीं दिखाई दिए।
वही जब पत्रकारों ने अधिशासी अधिकारी से बात करने का प्रयास किया तो उनका फोन नहीं उठा इस पर पालिका अध्यक्षा मल्लावां से बात करनी चाही तो उनके प्रतिनिधि ने बताया कि केवल नगर में सात जगह के लिए उप जिलाधिकारी ने आदेश दिए हैं जैसे-जैसे अन्य जगह अलाव जलाने के आदेश आते जाएंगे वैसे वैसे अलाव जलेंगे। इस बयान बाजी को लेकर जब उप जिलाधिकारी बिलग्राम से बात की गई तो उन्होंने कहा कि पूर्व की भांति जहां-जहां अलाव जलाए जाते थे वह स्थान पहले से ही चिन्हित है और उन स्थानों पर नगर पालिका को अलाव जलाने के लिए आदेशित भी किया गया है।
वही पालिका द्वारा दी गई जानकारी में बताया कि नगर में सिर्फ 29 जगह ही चिन्हित की गई है जहां पर लकडी मगाकर अलाव डलवाए जाएंगे। कड़ाके की सर्दी को देखते हुए आम जनमानस में आक्रोश है कि अन्य पालिका परिषदो और कस्बों में सर्दी से बचने के लिए बस स्टॉप एवं बाजारों में भीड़भाड़ की जगह पर अलाव जलवाए जा रहे हैं लेकिन नगर पालिका परिषद मल्लावां सरकारी आदेश का इंतजार कर रही है। मजे की बात तो यह है कि नगर की 50 हजार आबादी के ऊपर केवल 29 जगह ही नगर पालिका ने अलाव के लिए चिन्हित किए हैं जो अपने आप में अलाव एक मखौल बन के रह गया है।

