रिपोर्ट सौरभ दीक्षित जिला संवाददाता फर्रुखाबाद
फर्रुखाबाद में पति-पत्नी ने जहर पिया: रुपयों को लेकर हुआ था विवाद, गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती
फर्रुखाबाद ब्रेकिंग .......
एंकर फर्रुखाबाद जनपद के मऊ दरवाजा थाना क्षेत्र के अर्जुन नगला में सोमवार को एक पति-पत्नी ने आपसी विवाद के बाद कीटनाशक पी लिया। बेटी की शादी के खर्च को लेकर हुए विवाद के बाद दोनों को जिला अस्पताल लोहिया में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका उपचार चल रहा है।अर्जुन नगला निवासी संतराम और उनकी पत्नी सुशीला के बीच रुपयों को लेकर विवाद हो गया।
पत्नी सुशीला ने बताया कि उनके पति आए दिन शराब पीकर मारपीट करते हैं। घर में शादी के कार्यक्रम के बाद पति ने फिर मारपीट की, जिससे आहत होकर उन्होंने खेत में डाला जाने वाला कीटनाशक पी लिया।
सुशीला के अनुसार, इसके बाद पति संतराम ने भी बचा हुआ कीटनाशक पी लिया। वहीं, पति संतराम ने बताया उन्होंने पत्नी से शादी में हुए खर्च के संबंध में जानकारी मांगी थी और बचे हुए रुपये टेंट वालों को भुगतान करने के लिए देने को कहा था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद बढ़ गया, जिसके बाद दोनों ने कीटनाशक पी लिया।
इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉ. अभिषेक चतुर्वेदी ने बताया कि दो मरीजों, संतरा

