संवाददाता जगतपालसिंह लोकेशन संभल बबराला
गणित के रंगों में रंगा डीएवी बबराला : गणित सप्ताह का सफल आयोजन
बबराला, संभल। डीएवी फर्टिलाइज़र पब्लिक स्कूल, बबराला (संभल) में 16 दिसंबर 2025 से 22 दिसंबर 2025 तक गणित सप्ताह का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में गणित के प्रति रुचि जागृत करना तथा इसे रोचक और व्यवहारिक रूप में प्रस्तुत करना था।गणित सप्ताह के दौरान विद्यार्थियों के लिए अनेक शैक्षिक एवं रचनात्मक गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिनमें प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, गणित पर आधारित नाटक, गणित फैशन शो, गणितीय काव्यपाठ एवं प्रेज़ेंटेशन प्रमुख रहे। विद्यार्थियों ने इन गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी तार्किक क्षमता, रचनात्मकता एवं आत्मविश्वास का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।22 दिसंबर 2025 को महान भारतीय गणितज्ञ श्री श्रीनिवास रामानुजन जी की जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धापूर्वक स्मरण किया गया। इस अवसर पर उनके जीवन, संघर्ष तथा गणित के क्षेत्र में दिए गए अतुलनीय योगदान पर प्रकाश डाला गया।विद्यालय के प्रधानाचार्य महोदय ने अपने संबोधन में कहा कि “गणित केवल अंकों का विषय नहीं है, बल्कि यह तार्किक सोच, समस्या-समाधान क्षमता और जीवन में अनुशासन विकसित करने का सशक्त माध्यम है। ऐसे आयोजन विद्यार्थियों के मन से गणित के प्रति भय दूर कर उसे आनंददायक एवं उपयोगी बनाते हैं।” उन्होंने सफल आयोजन के लिए समस्त शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को बधाई दी।समापन अवसर पर विद्यालय के गणित विभागाध्यक्ष श्री संजीव जौहरी ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों को गणित को रचनात्मक एवं व्यावहारिक रूप से समझने का अवसर प्रदान करते हैं।गणित सप्ताह का आयोजन अत्यंत सफल, ज्ञानवर्धक एवं प्रेरणादायी रहा, जिसने विद्यार्थियों में गणित के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।





