चंदौसी में युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन, खिलाड़ियों ने दिखाए जीत के हुनर
जगतपाल सिंह लोकेशन संभल वहजोई
युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में विधानसभा चंदौसी में चल रही माननीय विधायक खेल स्पर्धा के दूसरे दिन एसएम डिग्री कॉलेज के मैदान में आज दिनांक 21 दिसंबर 2025 को बैडमिंटन, फुटबॉल, वेट लिफ्टिंग एवं एथलेटिक्स में ऊंची कूद ,डिस्कस थ्रो एवं जैवलिन थ्रो में प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया फुटबॉल सब जूनियर में बहजोई की टीम एवं जूनियर वर्ग में चंदौसी की ब्लैक रॉकर्स टीम विजेता रही, बैडमिंटन सब जूनियर महिला वर्ग में पूजा ,सीनियर वर्ग में कल्पना प्रथम स्थान पर रही, बैडमिंटन सीनियर पुरुष वर्ग में कपिल प्रथम स्थान पर रहे, बैडमिंटन सीनियर पुरुष वर्ग डबल्स में अभिजीत और केशव प्रथम स्थान पर रहे, सब जूनियर डिस्कस थ्रो में दलवीर हाई जंप में मोहित प्रथम स्थान पर रहे, जूनियर पुलिस वर्ग जैवलिन थ्रो में अतुल कुमार, हाई जंप में प्रशांत कुमार डिस्कस थ्रो में रोहित शर्मा प्रथम स्थान पर रहे, सीनियर पुरुष वर्ग डिस्कस थ्रो में प्रथम स्थान अजय हाई जंप में नितिन कुमार और जैवलिन थ्रो में भारत प्रथम स्थान पर रहे। प्रतियोगिता में पुरस्कार वितरण जिला व्यायाम शिक्षक अनिल कपूर जिला ओलंपिक संघ के सचिव आशु शर्मा, जिला क्रीड़ा भारती अध्यक्ष गौरव मिश्रा, जूडो संघ अध्यक्ष एकांश गुप्ता, क्रीड़ा भारती कोषाध्यक्ष अशोक कुमार पाठक ,जिला स्काउट टीचर प्रफुल्ल गुप्ता के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी विनीत सिद्धू के द्वारा कर किया गया।कार्यक्रम में क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी चित्रवीर सिंह, कोच गोविंद नकुल गुर्जर, अजय गिल, शिवम, नादिर राजा ,आदित्य, हैरी उपस्थित रहे।

