हरदोई सहायक पुलिस अधीक्षक ने ग्राम सुरक्षा समिति सदस्यों के साथ ग्राम चौपाल में ग्रामीणों से किया संवाद।
रिपोर्ट चंदगीराम मिश्रा हरदोई
हरदोई। सर्दियों में जनपद में अपराध नियंत्रण को लेकर सहायक पुलिस अधीक्षक आलोक राज नारायण ने ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों के साथ मझिला थाना क्षेत्र के ग्राम आदमपुर में ग्राम चौपाल का आयोजन कर ग्रामीणों से संवाद किया।जिसमे हम सबकी निगरानी गांव की जिम्मेदारी के तहत सड़क सुरक्षा,मिशन शक्ति,साइबर अपराध और अपराधियों पर नजर आदि के संबंध में चर्चा की गई।पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस अधीक्षक श्री नारायण ने ग्रामीणों से संवाद किया।ग्राम चौपाल में चर्चा करते हुए अपराध की रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाए जाने पर विचार विमर्श किया गया।सरकार द्वारा चलाए जा मिशन शक्ति के फेज 5 के लिए गांव की महिलाओं और बच्चों को जागरूक किया गया।
उन्होंने बच्चों के मन में पुलिस को लेकर जो भय है उसको दूर करने के लिए बच्चों से संवाद स्थापित कर उनका हौसला बढ़ाया। हर गांव में जाने के लिए तीन या चार रास्ते होते हैं इंट्रेंस पर सीसीटीवी कैमरे कैमरे लगाने से काफी हद तक अपराधों को रोका जा सकेगा।पुलिस और आम नागरिक के बीच विश्वास बढ़े,ग्राम सुरक्षा समितियां सक्रिय रहें इसके अलावा साइबर सुरक्षा, सड़क सुरक्षा,नशामुक्त समाज,और बच्चों की शिक्षा पर विशेष बल देते हुए ग्रामीणों को जागरूक किया गया।ग्रामीणों के सुझाओं को भी सहायक पुलिस अधीक्षक ने सुना।
सहायक पुलिस अधीक्षक श्री नारायण ने बताया कि जनपद की सभी चौकियों को रिपोर्टिंग चौकी बनाया गया है।शाहाबाद सर्किल में भी जामा मस्जिद,सरदारगंज, आंझी,आलमनगर,उधरनपुर और पाली नगर की चौकी पर अब फरियादियों की रिपोर्ट दर्ज की जा सकेगी।पीड़ितों को अब रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए थाने जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
