हरदोई की नगर पालिका परिषद शाहाबाद टीम ने नगर में 94 बंदर पकड़ कर उन्हें भिजवाया गोला जंगल
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई यूपी
शाहाबाद हरदोई। नगर पालिका परिषद द्वारा बंदरों को पकड़ने का अभियान लगातार चलाया जा रहा है। शुक्रवार को सुबह 8:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक बजरिया मोहल्ले में जाल लगाकर 94 बंदरों को पकड़ा गया जिन्हें गोला गोकर्णनाथ के जंगलों में छोड़ा गया। पिछले 20 दिनों से मथुरा से आई हुई बंदरों को पकड़ने वाली टीम बंदर पकड़ने का कार्य कर रही है। बड़ी संख्या में बंदरों को पकड़कर जंगलों में छोड़ा जा चुका है। शुक्रवार को बजरिया मोहल्ले में पालिका कर्मचारी रंजीत सिंह की देख देख में मथुरा की टीम ने जाल लगाकर 94 बंदरों को पकड़ा। पिछले काफी दिनों से बंदरों के बढ़ते हुए आतंक के कारण शहर के लोग काफी परेशान थे। तमाम महिलाएं, पुरुष, बच्चे और बुजुर्ग बंदरों के हमलों से घायल हो चुके थे। जनता की अपील पर अधिशासी अधिकारी द्वारा बंदरों को पकड़ने के लिए मथुरा से यह टीम बुलाई गई है।