हरदोई हरपालपुर बकाया विद्युत बिल वसूली करने गयी टीम पर हमला,जेई ने थाने पर दी तहरीर।
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई यूपी
हरपालपुर,हरदोई। बुधवार को थाना क्षेत्र के महितपुर गांव में बिजली बिल वसूली करने गयी टीम पर गाली गलौज कर हमले के उद्देश्य से ग्रामीणों ने दौड़ा लिया।जेई ने थाने पर घटना की तहरीर दी हैं।तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।जानकारी के अनुसार विद्युत उपकेंद्र पलिया के अवर अभियंता सजीव कुमार चंद्रा ने हरपालपुर थाने में दी गयी तहरीर में कहा है कि बुधवार को थाना क्षेत्र के महितापुर गांव में टीजी टू सतीश कुशवाहा, लाइनमैन रोहित, मीटर रीडर राहुल, मनोज सर्वेंद्र कुमार के साथ बकाया वसूली संबंधी कार्य किया जा रहा था। जिसमें गांव निवासी आदिल पुत्र रोष मोहम्मद समेत चार अज्ञात लोग से बिल भुगतान के लिए कहा गया तो आरोपियों ने जेई व बिजली कर्मियों के साथ अभद्रता की गई। जिसका विरोध करने पर आरोपी समेत अज्ञात चार लोगो ने कर्मचारियों को मारपीट करने के उद्देश्य से दौड़ा लिया।थाने पहुंचे अवर अभियंता ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
तहरीर के आधार पर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई हैं। हरपालपुर के प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र कुमार पंकज ने बताया है कि तहरीर के आधार पर पूरे मामले की जांच करवाकर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
