हरदोई पूर्व सांसद सुरेंद्र पाल पाठक की पत्नी जनकल्याण समिति की प्रदेश अध्यक्ष लीला पाठक का आकस्मिक निधन
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई यूपी
हरदोई।प्रहलाद नगरी जन कल्याण समिति की प्रदेश अध्यक्ष महिला विंग एवं समाजसेवा की पहचान बन चुकीं श्रीमती लीला पाठक का गुरुवार सुबह हृदय गति रुकने से आकस्मिक निधन हो गया। 04 दिसंबर 2025 की यह सुबह प्रहलाद नगरी के लिए गहरे सदमे की घड़ी लेकर आई।श्रीमती पाठक, पूर्व सांसद रहे सुरेंद्र पाल पाठक की पत्नी थीं और लंबे समय से सामाजिक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभा रही थीं। समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान, महिला सशक्तिकरण और जनसेवा को लेकर उनका समर्पण हमेशा मिसाल के रूप में देखा जाता था।
उनके अचानक चले जाने से समाजसेवी जगत में शोक की गहरी लहर दौड़ गई है। जन कल्याण समिति के सदस्यों ने कहा कि लीला पाठक का जाना समाज के लिए अपूर्णीय क्षति है, जिसे भर पाना बेहद कठिन होगा।
परिजनों और परिचितों ने नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि लीला पाठक जैसा सहज, संवेदनशील और सेवा भावना से भरा व्यक्तित्व बहुत कम मिलता है।
