आनन्द बॉबी चावला ब्यूरो चीफ झांसी
झांसी
दिनांक 05 दिसम्बर 2025
मेडिकल वेस्ट का प्रॉपर डिस्पोजल सुनिश्चित कराने के लिए नर्सिंग होम्स का होगा रैंडमली सत्यापन:-सीडीओ
एमपीसीसी प्लांट का होगा निरीक्षण, बायोवेस्ट का डिस्पोजल नियमानुसार हो रहा की होगी जांच
एजेंसी को दिए निर्देश 70 माइक्रोन वाली पॉलीथिन बैग मार्केट रेट पर कराएं उपलब्ध
जनपद में आयुष्मान भारत की प्रगति को गति देने के दिए निर्देश,35000 परिवार का बनाया जाना है गोल्डन कार्ड
क्षेत्र में अभियान चलाकर टीकाकरण करने के दिए निर्देश, सहारिया बाहुल्य क्षेत्र पर करें फोकस
वीएचएसएनडी सत्र में शत प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण अनिवार्य, टीम बनाते हुए बच्चों को सत्र में बुलाना सुनिश्चित करें
ज़िला चिकित्सालय महिला/ पुरुष सहित समस्त शासकीय अस्पतालों में दवाओं की शत प्रतिशत उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देशआज विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की बैठक संपन्न हुई। बैठक में बायो-मेडिकल वेस्ट पर हुई चर्चा।
मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद ने आज जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में सबसे अधिक बायो-मेडिकल वेस्ट पर विस्तृत चर्चा करते हुए जनपद में संचालित नर्सिंग होम का रेंडमली सत्यापन करने के निर्देश दिए कि मेडिकल वेस्ट का प्रॉपर डिस्पोजल नहीं किया जाता है।तो ऐसे नर्सिंग होम पर कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि MPCC का बिजौली स्थित प्लांट का निरीक्षण करते हुए यह सुनिश्चित किया जाए की मेडिकल वेस्ट का प्रॉपर डिस्पोजल किया जा रहा अथवा नहीं, उन्होंने बायो-मेडिकल वेस्ट को
लाने ले जाने के लिए वाहनों की संख्या बढ़ाए जाने के निर्देश शैलेंद्र बाजपेयी को दिए। इसके साथ ही उन्होंने एजेंसी को निर्देशित किया कि 70 माइक्रोन वाली पॉलीथिन बेग नर्सिंग होम्स को मार्केट रेट पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
बैठक में आईएमए अध्यक्ष डॉ0 राजीव त्रिपाठी एवं डॉ0 मुकेश नज़ा ने चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि एजेंसी द्वारा दिया गया बारकोट अभी जेनरेट नहीं है। बारकोट स्कैन करने पर उसमें कुछ भी दिखाई नहीं देता।बारकोट को जल्द से जल्द ठीक किया जाए ताकि प्रॉपर कार्य किया जा सके।डीएचएस बैठक की अध्यक्षता करते हुए सीडीओ ने जनपद में आयुष्मान भारत की प्रगति बेहद असंतोषजनक होने पर सुधार लाए जाने के निर्देश दिए। जनपद में अभी 35 हजार परिवार का गोल्डन कार्ड बनाया जाना अवशेष हैं, उन्होंने ब्लाक वार समीक्षा करते हुए उपस्थित एमओआईसी को निर्देश दिए कि जो सदस्य छूटे हुए हैं उन सभी का अभियान चलाते हुए आयुष्मान कार्ड बनवाया जाना सुनिश्चित किया जाए। मऊरानीपुर में 2555 परिवार के 28977 सबसे अधिक सदस्यों के गोल्डन कार्ड बनाया जाना अवशेष रहने पर नाराजगी व्यक्त की और तत्काल सभी एमओआईसी से जल्द से जल्द गोल्डन कार्ड बनवाया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में रूटीन इम्मयूनाइजेशन की समीक्षा करते हुए कड़े शब्दों में बच्चो को जन्म लेते ही बीसीजी टीका लगाया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने चिरगाँव, मऊरानीपुर एवं बामौर में असंतोषजनक प्रगति होने पर नाराजगी व्यक्त की और शत प्रतिशत टीकाकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी निजी अस्पतालों में भी बच्चों को बीसीजी लगाया जाना है यदि बच्चों को बीसीजी नहीं लगाते हैं तो ऐसे प्राइवेट नर्सिंग होम/अस्पतालों पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने आदेश देते हुए टीकाकरण में लापरवाही बरतने वालों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने अभियान चलाकर क्षेत्र के आदिवासी एवं सहारिया बाहुल्य क्षेत्र में टीम द्वारा टीकाकरण कराए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि क्षेत्र में कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित न रहे इसे सख्ती से सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के लिए जाने से पूर्व जानकारी दें ताकि विकासखंड के माध्यम से उन्हें विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया जा सके।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने आम जन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराए जाने के साथ ही दवाओं की उपलब्धता भी शत प्रतिशत किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला पुरुष चिकित्सालय/ जिला महिला चिकित्सालय सहित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिर में निर्धारित दवाओं के सापेक्ष शत प्रतिशत दवा उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए।जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना, परिवार कल्याण कार्यक्रम, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, राष्ट्रीय अंधता नियंत्रण कार्यक्रम, एंबुलेंस सेवा, राष्ट्रीय कुष्ठ रोग नियंत्रण कार्यक्रम तथा वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम की प्रगति और किए गए कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सुधाकर पांडेय,सीएमएस पुरुष डॉ0 पी के कटियार,सीएमएस महिला डॉ0 राजनारायण, सीएमएस मेडिकल कॉलेज डॉ0 खुश्तर हैदर,एसीएमओ डा0एन के जैन, जीटीओ डॉ0 यू एन सिंह, डिप्टी सीएमओ डॉ0 अंशुमान तिवारी, श्री शैलेंद्र बाजपेयी सहित समस्त एमओआईसी व अन्य चिकित्सक, विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
आनन्द बॉबी चावला झांसी।


