कोहरे की वजह से किसान गंगा में डूबा: दिखाई न देने पर नदी में फिसला, परिजनों में शोक
रिपोर्ट सौरभ दीक्षित जिला
संवाददाता फर्रुखाबाद
फर्रुखाबाद | कायमगंज |
कायमगंज तराई क्षेत्र के गंथिया गांव निवासी 32 वर्षीय किसान माखन की मंगलवार को गंगा में डूबने से मृत्यु हो गई। वह गंगा के दूसरी ओर कटरी क्षेत्र में स्थित अपने आठ बीघा गेहूं के खेत की सिचाई कर घर लौट रहे थे।घना कोहरा होने के कारण उन्हें रास्ता स्पष्ट दिखाई नहीं दिया। इसी दौरान वह गंगा के पानी में उतर गए, जहां डूबने से उनकी मौत हो गई। घटना को मौके पर मौजूद मंगूलाल पुत्र झब्बू ने परिजनों को दी। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना परिजनों को दी। जानकारी मिलते ही परिजन घटना स्थल पर पहुंचे। इसके बाद कुआंखेड़ा चौकी इंचार्ज भी मौके पर पहुंचे और आवश्यक जांच-पड़ताल की।
माखन के निधन की खबर से परिजनों में दुःख छा गया। उनके दो छोटे बच्चे हैं। चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि शाम को परिजनों से युवक के गंगा में डूबने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच की। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।जा गया है।
